आरोप है कि कभी कर्मचारी नहीं मिलते तो कभी प्रमाण पत्र को पास करने के लिए घूस मांगा जाता है. यह समस्या अकेले विश्वजीत की नहीं बल्कि इस प्रकार के दर्जनों लोग जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं. कई बार लोगों ने जन्म प्रमाण पत्र दफ्तर के सामने हंगामा भी किया है. लोगों का कहना है कि इस संबंध में मेयर से शिकायत की गयी है. मेयर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. किसी भी हाल में लोगों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा। वहीं मनमानी करनेवाले कर्मचारियों पर नकेल कसी जायेगी.
Advertisement
नौकरी में बाधक बना जन्म प्रमाण पत्र
कोलकाता. अब इसे विधाननगर निगम के अधिकारियों की मनमानी कहें या दबंगई. जन्म प्रमाण पत्र के लिए दर्जनोंं फरियादी महिनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है. कुछ लोगों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए मेयर से शिकायत भी की है. बता दें कि विधाननगर नगर निगम […]
कोलकाता. अब इसे विधाननगर निगम के अधिकारियों की मनमानी कहें या दबंगई. जन्म प्रमाण पत्र के लिए दर्जनोंं फरियादी महिनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है. कुछ लोगों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए मेयर से शिकायत भी की है.
बता दें कि विधाननगर नगर निगम काफी बड़ा इलाका है जिसमें 41 वार्ड हैं. मेयर सव्यसाची दत्त ने हर तहर से कर्मचारियों को सतर्क कर रखा है, लेकिन फिर भी कुछ कर्मचारी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. केष्टोपुर निवासी विश्वजीत राय ने बताया कि उसने एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया. सभी कागजात जमा होने के बाद कंपनी की तहफ से जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया जिसे बनवाने के लिए वह बीते 15 दिनों से निगम के चक्कर लगा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement