सिलीगुड़ी: राष्ट्रीय जन सचेतन पार्टी लोकसभा चुनाव में बंगाल में अपनी 30 उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. उक्त बातें पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष बादल देवनाथ ने कहीं.
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पार्टी असम, बिहार, ओड़िशा व झारखंड में भी कुछ उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. श्री देवनाथ ने कहा कि पंचायत व विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवरों को उतारा गया था. उम्मीदवरों को अच्छे वोट भी मिले थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में और भी वोट मिलने की संभावना है.
चुनाव के बाद अन्य पार्टियों को समर्थन करने के बात पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. समय के अनुसार देखा जायेगा. इस अवसर पर पार्टी के कई सदस्य उपस्थित थे.