सिलीगुड़ी. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए डुवार्स के विभिन्न इलाकों में शीघ्र ही ऑर्किड पार्क बनाये जायेंगे. इन पार्कों में रंग-बिरंगे ऑर्किड के फूल खिलेंगे, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां आयेंगे. इस पार्क को बनाने के लिए थाइलैंड का सहयोग लिया जायेगा. थाइलैंड में बड़े पैमाने पर ऑर्किड पार्क हैं.
इसको लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आज अपने कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में थाइलैंड से आये संगुनसाह तांगियाल के अलावा उत्तर बंगाल के प्रमुख फूल कारोबारी उत्पल बनर्जी भी उपस्थित थे. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि डुवार्स को एक प्रमुख टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में वहां ऑर्किड पार्क बनाने की योजना बनायी गई है. सिलीगुड़ी तथा डुवार्स इलाके में कहीं भी ऑर्किड नहीं लगाये जाते.
सिलीगुड़ी के फूल कारोबारी मुख्य रूप से थाइलैंड से ही ऑर्किड मंगाते हैं. अब ऑर्किड पार्क बनाये जाने के बाद इस क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर ऑर्किड फूल की खेती हो सकती है. श्री देव ने आगे कहा कि इससे पहले भी वह इस मुद्दे को लेकर थाइलैंड के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर चुके हैं. तब इस प्रस्ताव को अंतिम रूप नहीं दिया गया था. आज की बैठक के बाद ऑर्किड पार्क बनाने का नीतिगत निर्णय ले लिया गया है. वह शीघ्र ही इस संबंध में एक प्रस्ताव राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपेंगे. श्री देव ने आगे कहा कि ऑर्किड पार्क में छोटे-छोटे कॉटेज बनाने की भी योजना है. बाहर से आने वाले पर्यटक इन कॉटेजों में रह सकते हैं.