23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल पुस्तक मेले का अभिनेता श्रीजात ने किया उद्घाटन

मेला 25 नवंबर को ही आम जनता के लिए खुला दिल्ली, मुंबई, बांग्लादेश आदि से आये 60 स्टॉल सजे सिलीगुड़ी : कोलकाता के बाद बंगाल का दूसरा सबसे बड़ा पुस्तक मेला, उत्तर बंगाल पुस्तक मेले का औपचारिक उद्घाटन रविवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम मेला ग्राउंड में मशहूर अभिनेता, संगीतकार व कवि श्रीजात ने किया. […]

मेला 25 नवंबर को ही आम जनता के लिए खुला
दिल्ली, मुंबई, बांग्लादेश आदि से आये 60 स्टॉल सजे
सिलीगुड़ी : कोलकाता के बाद बंगाल का दूसरा सबसे बड़ा पुस्तक मेला, उत्तर बंगाल पुस्तक मेले का औपचारिक उद्घाटन रविवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम मेला ग्राउंड में मशहूर अभिनेता, संगीतकार व कवि श्रीजात ने किया. हालांकि दो दिन पहले ही 25 नवंबर को मेले का आगाज कर दिया गया था. उद्घाटन समारोह के दौरान पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी शिरकत की.
सभी अतिथियों ने स्टॉलों में घूमकर किताबों का परिदर्शन किया. इस मौके पर नामी साहित्यकार दिवंगत महाश्वेता देवी को अनोखी श्रद्धांजलि दी गयी. इसके तहत महाश्वेता नामक रंगमंच का भी उद्घाटन हुआ. इसी मंच पर बच्चे, युवक-युवतियों ने रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महाश्वेता देवी को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए याद किया. पुस्तक मेला आयोजक कमेटी ग्रेटर सिलीगुड़ी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक आलोक गण ने बताया कि इसबार दिल्ली, मुम्बइ, इलाहाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता व अन्य जगहों के विभिन्न प्रकाशकों के किताबों के कुल 60 स्टॉल सज चुके हैं. यह मेला चार दिसंबर तक चलेगा. आज रविवार के मद्देनजर अधिकांश स्टॉलों पर पुस्तक प्रेमियों एवं कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं की खूब भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें