सिलीगुड़ी: रेल मंत्री द्वारा पेश किये गये अंतरिम रेल बजट में बंगाल की उपेक्षा की गयी है. रेल बजट नहीं पेश किया गया, बल्कि बजट के नाम पर मजाक किया गया है. उक्त बातें उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहीं.
वह गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को सबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. रेल बजट ही नहीं. इसके साथ ही चाय बागान, सड़क मरम्मत की मांग आदि के मामले में भी उत्तर बंगाल का केन्द्र सरकार उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री देव ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के साथ कोई सहयोग नहीं कर रही है. जहां देखो वहीं पर उपेक्षा ही हो रही है.
उन्होंने कहा कि जनमत तैयार कर के केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन कई तरीके से होगा. केंद्र के रवैये के खिलाफ टीएमसी की ओर से शहर में रैली, विरोध प्र्दशन, हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. श्री देव ने कहा कि मुख्यमंत्री का मिनी सचिवालय में बैठक ऐतिहासिक रहा. मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल के विकास के लिए कई योजनाओं की मंजूरी दी है. जिस पर बहुत जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. साथ ही श्री देव ने कहा कि महावीर स्थान फ्लाइ ओवर की गुणवक्ता की जांच हुई थी. इसकी रिपार्ट भी बहुत जल्द आ जायेगी. उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर का विस्तार भी नये सिरे से किया जायेगा.