19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को नहीं खुला नगर निगम का ट्रेड लाइसेंस विभाग

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर वादाखिलाफी का आरोप विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने लगाया है.उल्लेखनीय है कि गत 13 व 14 तारीख को निगम के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर पुराने नोट से म्यूटेशन, टैक्स व ट्रेड लाइसेंस फी ली गयी थी. बाद में 500 व 1000 के पुराने नोट […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर वादाखिलाफी का आरोप विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने लगाया है.उल्लेखनीय है कि गत 13 व 14 तारीख को निगम के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर पुराने नोट से म्यूटेशन, टैक्स व ट्रेड लाइसेंस फी ली गयी थी. बाद में 500 व 1000 के पुराने नोट से टैक्स व फी जमा लेने की अवधि 24 नवंबर तक बढ़ा दी गयी थी. लेकिन इस रविवार (20 नवंबर) को निगम का ट्रेड लाइसेंस विभाग बंद पाया गया. ट्रेड लाइसेंस जमा करने आये कई व्यवसायियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा. मेयर के इस कदम पर निगम के विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने मेयर पर दायित्वहीन होने का आरोप लगाया है.
प्रधानमंत्री द्वारा पांच सौ और एक हजार का नोट रद्द किये जाने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर ने कर वसूलने का एक नया फंडा अपनाया. पिछली रविवार और सोमवार की सरकारी छुट्टी रद्द कर पांच सौ एक हजार के नोट से टैक्स वसूलने का एलान किया. पुराने नोट को लेकर समस्या में पड़े अधिकांश नागरिकों ने इन दो दिनों में अपना टैक्स भर दिया. निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के मुताबिक इन दो दिनों में नगर निगम ने म्यूटेशन, टैक्स व ट्रेड लाइसेंस से दो करोड़ से अधिक की आय की.
इस आय को देखकर मेयर ने पुराने नोट से टैक्स चुकाने की अवधि बढ़ाकर 24 नवंबर तक कर दिया. लेकिन रविवार, 20 नवंबर को निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग को बंद पाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को ट्रेड लाइसेंस विभाग ने 17 हजार 6 सौ रुपये की आय की है.
सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार उर्फ राणा ने कहा कि निगम के मेयर सिलीगुड़ी में रहते है कहां हैं, जो उन्हें इन सब बातों की सुध होगी. श्री सरकार ने कहा कि वे अपनी मर्जी के अनुसार निगम का संचालन कर रहे हैं. छुट्टी रद्द कर पिछले रविवार और सोमवार और बाद फिर अवधि 24 नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा मेयर ने पत्रकारों को बुलाकर सार्वजनिक की थी. लेकिन फिर बीच में रविवार को चुपचाप ट्रेड लाइसेंस विभाग को बंद कर दिया. उनके एक फैसले से कइ नागरिकों को परेशान होना पड़ा. कई लोग ट्रेड लाइसेंस जमा करने आये लेकिन उन्हें लौट जाना पड़ा. श्री सरकार ने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर आरोप ,लगाते हुए कहा कि मेयर की ऐसी गैर जिम्मेदाराना फैसलों की वजह से निगम को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
इधर इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के उपमेयर राम भजन महतो ने कहा कि पिछले काफी दिनों में मेयर के इस फैसले से निगम को काफी आय हुई है. लेकिन निगम के कर्मचारियों पर भी कार्य का अत्यधिक बोझ बढ़ गया है.
शनिवार को मेयर ने ट्रेड लाइसेंस विभाग की आय-व्यय का लेखा-जोखा देखकर पाया कि नवीनीकरण का अधिकांश मामला मार्च महीने की ओर है. इसीलिये रविवार को ट्रेड लाइसेंस विभाग बंद किया गया. सोमवार से फिर मेयर की घोषणा के मुताबिक 24 नवंबर तक पुराने नोट से नागरिक टैक्स, म्यूटेशन व ट्रेड लाइसेंस फी जमा करा पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें