28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : डेंगू ने ली एक व्यक्ति की जान

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू विकराल रूप धारण करता जा रहा है. डेंगू के काबू में होने के स्वास्थ्य विभाग व सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर एवं अधिकारियों के दावे आज उस समय झूठे साबित हो गये, जब उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाजरत डेंगू पीड़ित एक मरीज अमित छेत्री (27) ने दम तोड़ […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू विकराल रूप धारण करता जा रहा है. डेंगू के काबू में होने के स्वास्थ्य विभाग व सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर एवं अधिकारियों के दावे आज उस समय झूठे साबित हो गये, जब उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाजरत डेंगू पीड़ित एक मरीज अमित छेत्री (27) ने दम तोड़ दिया. सिलीगुड़ी के 11 नंबर वार्ड के खुदीरामपल्ली के वासिंदा अमित की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात को हुई.

अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य्य अधीक्षक डॉ निर्मल बेरा ने भी अमित की मौत डेंगू से होने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है. साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस वर्ष डेंगू से मौत होने का यह पहला मामला होने का दावा किया. गुरूवार की सुबह अमित की लाश परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित को कुछ दिनों पहले बुखार हुआ था. चार-पांच दिन पहले उसे शांति नर्सिंग होम में भरती किया गया.

बाद में उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया. अस्पताल में उसकी बिगड़ती हालत देख चिकित्सकों ने दो दिन पहले उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया. अमित सिलीगुड़ी में एक कोरियर कंपनी में नौकरी करता था. उसकी तीन साह पहले ही सेविका छेत्री से शादी हुई थी. वह खुदीराम पल्ली में अपनी पत्नी, मां उमा छेत्री, भाई विवेक छेत्री के साथ रहता था. पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. आज ही किरण चंद्र श्मशान घाट में उसका दाह संस्कार कर दिया गया. दूसरी ओर मौत की पुष्टि होने और खबर फैलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग व सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों के बीच हड़कंप है. साथ ही शहर में डेंगू पर राजनीति भी एकबार फिर गरमा उठी है.

सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद मंजूश्री पाल, 12 नंबर वार्ड के तणमूल कांग्रेस नेता नांटू पाल, निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार उर्फ राणा दा, कांग्रेस नेता व मित्र सम्मेलनी हॉल के प्रवक्ता उदय दुबे व कइ वामपंथी नेता अमित के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों के सामने घटना पर अफसोस जाहिर किया और सभी को सांत्वना दिया. वहीं इस बाबत मेयर अशोक भट्टाचार्य से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका. डिप्टी मेयर राम भजन महतो को खबर लिखे जाने तक इतनी बड़ी घटना की जानकारी ही नहीं थी.
मंजूश्री पाल ने मेयर को दिखाया तेवर
11 नंबर वार्ड की तृकां पार्षद मंजूश्री पाल ने डेंगू से अमित की मौत को लेकर मेयर को तेवर दिखाया है. उनका कहना है कि निगम में वाम बोर्ड गठन के बाद से ही सिलीगुड़ी के विकास पर ब्रेक लग गया है और नागरिक सेवा पूरी तरह ठप्प है. साफ-सफाई को लेकर मेयर गंभीर नहीं है. डेंगू के विकराल रूप लेने के बावजूद अभी भी शहर में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा है. न तो बिल्चिंग पावडर, स्प्रे आदि का छिड़काव समय पर किया जा रहा है और न ही डेंगू को लेकर निगम शहरवासियों को सही तरीके से जागरूक कर रही है. अमित के घर से सटे कुएं में गंदगी होने के सवाल पर श्रीमती पाल ने कहा कि इस कुंआ का इस्तेमाल वर्षों से नहीं होता है और अब लोग इसे डस्टबीन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए इस कुंए को हमेशा के लिए ही बंद करने की कवायद की जायेगी.
उदय दुबे ने भी निगम पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता व मित्र सम्मेलनी हॉल के प्रवक्ता उदय दुबे ने भी निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां राजनीति वाली कोई बात नहीं हैं. निगम को सही तरीके से परिसेवा देने के लिए और सजग होना चाहिए. साथ ही उन्होंने डेंगू को लेकर शहर की साफ-सफाई और जागरूकता कार्यक्रम हमेशा चलाने की नसीहत निगम को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें