सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना क्षेत्र के हाथिया डांगा में बुधवार की दोपहर बाइक पर सवार दो लोग रीना घोष नामक महिला पर अंधाधंध गोली चला कर फरार हो गये. महिला को आनन – फानन में अस्ताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला के सर पर गोली लगी थी. इस संबंध में सिलीगुड़ी के एसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
उन्होंने कहा कि जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि मृतका का पहचान रीना घोष से हुई है. उन्होंने कहा कि मृतका के पति पीयूष घोष से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.