23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस के पुल ने ग्रामीणों के लिए आसान की शहर की राह

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड के संतोषीनगर के कुछ युवा समाजसेवियों ने एकजुट होकर वर्षों पुरानी समस्या का निदान बगैर किसी सरकारी सहयोग के कर दिया है. समाजसेवी अखिल महतो और दिलीप महतो ने मंगलवार को संतोषीनगर से लगी महानंदा नदी पर नवनिर्मित बांस के पुल (चचरी पुल) का विधिवत उद्घाटन कर आम लोगों […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड के संतोषीनगर के कुछ युवा समाजसेवियों ने एकजुट होकर वर्षों पुरानी समस्या का निदान बगैर किसी सरकारी सहयोग के कर दिया है. समाजसेवी अखिल महतो और दिलीप महतो ने मंगलवार को संतोषीनगर से लगी महानंदा नदी पर नवनिर्मित बांस के पुल (चचरी पुल) का विधिवत उद्घाटन कर आम लोगों के आवाजाही करने के लिए इसे खोल दिया. इस पुल ने माटीगाड़ा क्षेत्र के बहुत से ग्रामीणों को सिलीगुड़ी शहर से सीधे जोड़ दिया है.

अखिल महतो ने बताया कि नदी पर स्थायी पुल न होने से लोगों को काफी समस्या है. यह समस्या वर्षों पुरानी है. स्थायी पुल के लिए सरकार से कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाध्य होकर हमने ही इस वर्षों पुरानी समस्या का निदान करने का फैसला किया. इसके तहत 20 वर्ष पुरानी संतोषीनगर ब्रिज कमेटी के युवा सदस्यों ने पहले छठ पूजा के दौरान एक नंबर मां संतोषी घाट पूजा कमेटी द्वारा बनाये गये बांस पुल को खरीदने का निर्णय लिया. कमेटी से खरीदकर उसे मजबूत करने के लिए और 90 हजार रुपये खर्च किये गये. पहले यह पुल पांच फुट चौड़ा था. अब इसे 12 फुट चौड़ा कर दिया गया है. इससे माटीगाड़ा क्षेत्र के खोलाईबख्तरी, तुलसीपाड़ा व अन्य गांवों के ग्रामीण मिनटों में शहर आ-जा सकेंगे.

पहले इन ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर का रास्ता तय कर शहर आना-जाना पड़ता था. अखिल ने बताया कि पुलिया इस्तेमाल करनेवालों से ‘टोल टैक्स’ भी वसूला जायेगा. दुपहिया वाहनों से तीन रुपये और पैदल चलनेवाले से दो रुपये टैक्स लिया जायेगा. पुलिया का चार चक्का वाहनों का इस्तेमाल करने नहीं दिया जायेगा. सामाजिक दृष्टकोण के मद्देनजर कमेटी ने एंबुलेंस, मरीज वाले वाहनों, बुजुर्गों और विद्यार्थियों को पुलिया इस्तेमाल करने के लिए छूट देने का निर्णय लिया है. इनसे कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. कमेटी के कोषाध्यक्ष दिलीप महतो ने बताया कि टोल टैक्स से होनेवाली आमदनी को इलाके गरीबों की लड़की की विवाह व अन्य सेवा कार्यों में खर्च होगा. साथ ही आमदनी का एक हिस्सा पुलिया के रख-रखाव, विष्णु मंदिर के निर्माण व उससे देखभाल के लिए खर्च किया जायेगा. पुलिया निर्माण में कमेटी के अध्यक्ष गोपी पासवान, सचिव अखिल महतो के अलावा सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें