18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में हेरीटेज ट्वाय ट्रेन को बचाये रखना है : जीएम

दार्जिलिंग. पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) सी राम ने सोमवार को दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया. महाप्रबंधक के साथ डीआरएम उमा शंकर, अभियंता आलोक तिवारी आदि उपस्थित थे. इन अधिकारियों का दार्जिलिंग रेलवे के कर्मचारियों ने स्वागत किया. महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों ने दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करने के साथ ही […]

दार्जिलिंग. पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) सी राम ने सोमवार को दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया. महाप्रबंधक के साथ डीआरएम उमा शंकर, अभियंता आलोक तिवारी आदि उपस्थित थे. इन अधिकारियों का दार्जिलिंग रेलवे के कर्मचारियों ने स्वागत किया. महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों ने दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करने के साथ ही स्टीम इंजन रखे जाने वाले स्थानों का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जीएम ने कहा कि हेरीटेज ट्वाय ट्रेन को किसी भी कीमत पर बचाये रखना होगा. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में 13 स्टीम इंजन हैं, जो आज भी पटरी पर दौड़ रही है. इन ट्वाय ट्रेनों की सवारी करने के लिए देश-विदेश से सैलानी आते हैं, जिसके फलस्वरूप पिछले साल दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को 5 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है.

चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये आदमनी होने का लक्ष्य रखा गया है. आने वाले दिनों में 15 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा जायेगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग रेलवे का वार्षिक बजट 15 करोड़ रुपये का है. महाप्रबंधक ने तीनधरिया रेलवे स्टेशन एवं वर्कशॉप का भी दौरा किया और तीनधरिया क्षेत्र में आये भूस्खलन का भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें