23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वल भविष्य के लिए इतना कष्ट तो उठाना ही होगा

सिलीगुड़ी. काला धन, भ्रष्टाचार, जाली नोट पर नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर की आधी रात से अचानक पांच सौ और हजार के नोटों पर रोक लगाकर बेईमानों की नींद उड़ा दी. लेकिन इसका असर हर तबके के लोगों पर पड़ा है. नोटबंदी के वजह से बाजार में खुदरा नोटों के […]

सिलीगुड़ी. काला धन, भ्रष्टाचार, जाली नोट पर नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर की आधी रात से अचानक पांच सौ और हजार के नोटों पर रोक लगाकर बेईमानों की नींद उड़ा दी. लेकिन इसका असर हर तबके के लोगों पर पड़ा है. नोटबंदी के वजह से बाजार में खुदरा नोटों के भी लाले पड़ गये हैं और लोगों का जीना मुहाल हो गया है. छठे दिन भी लोग रुपये निकालने के लिए मारे-मारे फिरते नजर आये. सिलीगुड़ी के लोग सरकार के इस फैसले पर अपने-अपने विचार प्रभात खबर के साथ साझा कर रहे हैं.
एकता छेत्री (एकाउंटेंट) : सिलीगुड़ी के प्रधाननगर में रहनेवाली एकता छेत्री एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट हैं. उनका कहना है कि नोटबंदी के बाद कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. खुदरा नोटों की किल्लत से जीना मुहाल हो गया है. साथ ही रुपये के लिए रोजाना बैंक या एटीएम के सामने घंटों कतार में खड़े रहना पड़ रहा है. ऑफिस जायें तो रुपये की किल्लत और रुपये के लिए बैंक या एटीएम के सामने खड़े रहें तो नौकरी की चिंता. हम जैसे नौकरी-पेशा युवा व अन्य लोग भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन देशहित के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लिए गये इस ऐतिहासिक फैसले को मेरा भी समर्थन है. एक ईमानदार व सच्चे देशभक्त के नाते हमें थोड़ी परेशानी झेलते हुए काले धन एवं भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देना चाहिए.
संजय गोयल (वित्तीय सलाहकार) – पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) व वित्तीय सलाहकार संजय गोयल ने मोदी के इस फैसले को साहसिक कदम करार दिया है. साथ ही उन्होंने अपने तजुर्बे के आधार पर कहा कि पांच सौ और हजार के नोटों पर पाबंदी लगाने से कुछ ही दिनों की समस्या हम सब को भुगतनी पड़ेगी. लेकिन कुछ दिनों की यह समस्या आनेवाले समय में हमारे लिए कल्याणकारी साबित होगी. हर तबके के लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा. श्री गोयल ने मोदीजी की इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए उनका साथ देने और बेईमान देशवासियों के नापाक इरादों पर पानी फेरने के लिए झांसे में न आने की नसीहत दी. उन्होंने लोगों से काला धन को सफेद न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करनेवाले खुद अपने लिए मुसीबतें खड़ी करेंगे.
सुशील रामपुरिया (कारोबारी) – पेशे से घड़ी कारोबारी व कई सामाजिक संगठनों से जुड़े कारोबारी सुशील रामपुरिया ने नोट पर चोट के असर पर कहा कि फिलहाल कुछ समस्याओं से हम सब को जूझना पड़ रहा है. लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ खोना ही पड़ता है. आज की थोड़ी सी परेशानी कल उज्जवल भविष्य बनकर आयेगी. श्री रामपुरिया ने काला धन, भ्रष्टाचार, जाली नोट के धंधों को हमेशा के लिए बंद करने को लेकर मोदीजी के इस महत्वपूर्ण फैसले को डायनामिक फैसला और उन्हें देश का पहला डायनामिक प्रधानमंत्री बताया.
सौविक चक्रवर्ती (छात्र) : सिलीगुड़ी के एक शिक्षण संस्थान में बीसीए के छा­त्र सौविक ने मोदी सरकार द्वारा उठाये गये कदम पर अपनी सहमति देते हुए कहा कि काला धन एवं भ्रष्टचार को रोकाने के लिए सरकार ने जो मुहिम छेड़ी है, उससे देश का आर्थिक विकास होगा और इसका फायदा देश के सभी तबकों के लोगों को भी मिलेगा. अचानक नोटबंदी से फिलहाल कुछ दिन हम सब को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन कुछ रोज बाद ही सब सामान्य हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें