30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने फिर बरामद किया विस्फोटक

सिलीगुड़ी. पिछले दिनों विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार आरोपियों से की गयी पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने एक ही स्थान से दोबारा तेरह सौ डिटोनेटर बरामद किया है. मामले की जांच के लिये असम पुलिस की एक टीम भी आरोपियों से पूछताछ के लिये सिलीगुड़ी पहुंची थी. पुलिस सूत्रों से मिली […]

सिलीगुड़ी. पिछले दिनों विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार आरोपियों से की गयी पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने एक ही स्थान से दोबारा तेरह सौ डिटोनेटर बरामद किया है. मामले की जांच के लिये असम पुलिस की एक टीम भी आरोपियों से पूछताछ के लिये सिलीगुड़ी पहुंची थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिलांग व नेपाल पुलिस की एक टीम भी जांच के लिये यहां आ रही है और इन तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार की सुबह प्रधान नगर थाने की पुलिस ने दो सौ जिलेटीन स्टीक, दो सौ डिटोनेटर और 636 मीटर कॉडलेस तार बरामद किया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. सोमवार से पुलिस, सीआइडी व अन्य जांच एजेंसिया इनसे लगातार जिरह कर रही है. बुधवार को असम पुलिस की एक टीम ने भी घंटो पूछताछ की.

बुधवार को प्रधान नगर थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीसीपी हेडक्वार्टर इंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपी दावा छीरिंग भुटिया के किराये के मकान में तेरह सौ और डिटोनेटर रखे होने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने इस विस्फोटकों को बरामद किया. मिली जानकारी के मुताबिक मामला अबतक प्रधान नगर थाने की पुलिस के पास ही है लेकिन सीआइडी भी इस मामले की जांच में उतर चुकी है. पिछले दो दिनों में डीआइजी(सीआइडी) तापस कुमार दास ने भी आरोपियों से काफी जिरह की है. इस मामले में गोरखा जनमुक्ति मोरचा के साथ तार जुड़े होने के संबंध में श्री चक्रवर्ती ने कहा कि अब तक ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है. पुलिस हर संभव दिशाओं से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें