सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा थाना अंतर्गत बालासन ब्रिज के पास दिन-दहाड़े तीन स्कूली छात्राओं की अपहरण की कोशिश की गई. छात्राओं द्वारा चिल्लाने तथा स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल मदद के लिए आने से अपहर्ताओं की यह कोशिश नाकाम हो गई. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माटीगाड़ा बालिका विद्यालय से स्कूल की छुट्टी खत्म होने के बाद कई छात्राएं अपने घर पाल पाड़ा लौट रही थीं. स्थानीय सूत्रों ने कहा कि अनिता, सुनीता, प्रियंका तथा सीमा बालासन ब्रिज के पास ही पाल पाड़ा स्थित अपने घर लौट रही थीं. इसी दौरान ब्रिज के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के साथ तीन युवक घात लगाये बैठे हुए थे.
जैसे ही ये छात्राएं कार के बगल से गुजर रही थीं, तीनों युवकों ने छात्राओं को पकड़ कर कार के अंदर खींचने की कोशिश की. इन छात्राओं के जोर-जोर से चिल्लाने पर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गये. कार में सवार युवक कार लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने सभी को दबोच लिया. यह तीनों युवक बीआर-01, एआर1976 नंबर की कार में सवार थे.
तीनों युवकों की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटायी की. यह सभी बिहार के रहने वाले हैं. इस बात की सूचना पुलिस को भी दी गई. माटीगाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने कार भी जब्त कर लिया है. इस बीच, इलाके में बढ़ते अपराध तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने माटीगाड़ा थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना था कि आज ये छात्राएं किसी तरह से बच गई है. आये दिन बदमाशों का तांडव इस इलाके में होता है. पुलिस से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ही यह विरोध प्रदर्शन किया गया है.