23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलबाड़ी में रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके के मर्डर मोड़ के पास गुरूवार की सुबह एक रिक्शा चालक की खून से लथपथ अवस्था में लाश बरामद होने से खलबली मच गयी. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय ग्रामीणों की लाश पर पहले नजर पड़ी. हाथोंहाथ न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना की पुलिस को सूचित किया गया. सूचना […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके के मर्डर मोड़ के पास गुरूवार की सुबह एक रिक्शा चालक की खून से लथपथ अवस्था में लाश बरामद होने से खलबली मच गयी. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय ग्रामीणों की लाश पर पहले नजर पड़ी. हाथोंहाथ न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना की पुलिस को सूचित किया गया.

सूचना पाते ही प्रभारी (सब-इंस्पेक्टर) दीपांजन दास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भी मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. पुलिस ने लाश को मर्डर मोड़ के पास तीस्ता कैनल के निकट ड्रेन के एक सूखे पाइप के अंदर से बरामद किया. लाश का सिर-चेहरा पाइप के अंदर था और धड़ के नीचे का हिस्सा पाइप के बाहर झूल रहा था. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए आज ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. लाश की शिनाख्त मंटू उर्फ खोखन के रूप में हुई है. उम्र 40-45 के बीच का अंदाजा लगाया जा रहा है.

वह यहां फूलबाड़ी से सटे पूर्व धनतोला में रवि घोष के मकान में पांच-छह महीने से भाड़े में रह रहा था और यहां रिक्शा चलाने का काम करता था. वह मूल रूप से दक्षिण बंगाल के नदिया जिले के करीमगंज का निवासी है. सब-इंस्पेक्टर दीपांजन दास ने बताया कि फिलहाल थाने में कोई मामला दायर नहीं हुआ है. करीमगंज थाने की पुलिस के मार्फत परिजनों को संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर ही घटना की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें