30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वासघातियों को जनता सबक सिखायेगी : मौसम नूर

मालदा. पार्टी के साथ विश्वासघात करनेवाले बेईमानों को जनता सबक सिखायेगी. आगामी पंचायत चुनाव में मालदा की जनता ऐसे लोगों को उखाड़ फेंकेगी. दिवंगत कांग्रेस नेता गनीखान चौधरी के जन्मदिन पर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष तथा सांसद मौसम नूर ने पार्टी छोड़नेवालों को कड़ा संदेश दिया. मंगलवार को मालदा जिला कांग्रेस ने गनीखान का 90वां […]

मालदा. पार्टी के साथ विश्वासघात करनेवाले बेईमानों को जनता सबक सिखायेगी. आगामी पंचायत चुनाव में मालदा की जनता ऐसे लोगों को उखाड़ फेंकेगी. दिवंगत कांग्रेस नेता गनीखान चौधरी के जन्मदिन पर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष तथा सांसद मौसम नूर ने पार्टी छोड़नेवालों को कड़ा संदेश दिया. मंगलवार को मालदा जिला कांग्रेस ने गनीखान का 90वां जन्मदिन बनाया. इस मौके पर सुबह 11 बजे टाउनहॉल में स्मृति एवं चर्चा सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गनीखान चौधरी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया. बाद में कांग्रेस नेताओं ने मालदा मेडिकल कॉलेज में रोगियों के बीच फल, मिठाई आदि बांटे.

टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मालदा के दोनों सांसद अबु हासेम खान चौधरी और मौसम नूर उपस्थित थे. इसके अलावा कांग्रेसी विधायक, जिला परिषद के सदस्य और ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मौसम नूर ने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में भय और प्रलोभन दिखाकर कांग्रेस को मिटाने की कोशिश कर रही है. लेकिन मालदा जिले में वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. जानते हैं क्यों? यह गनीखान का जिला है इसलिए. गनीखान चौधरी एक ऐसी शख्सीयत थे जिन्होंने कभी मनुष्य-मनुष्य के बीच में भेदभाव नहीं किया. सीपीएम से जुड़े घरों के लड़कों को भी वह नौकरी देते थे. इसलिए आम लोग आज भी गनीखान के प्रति श्रद्धा रखते हैं और उन्हें प्यार करते हैं. हम जो जनप्रतिनिधि चुनाव में जीतते हैं, उसके पीछे भी गनीखान ही हैं.
मौसम नूर ने कहा कि आज जो लोग पार्टी से विश्वासघात कर रहे हैं, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. विधानसभा में वे लोग एक भी सीट नहीं जीत पाये. कोशिश उन्होंने कम नहीं की, लेकिन मालदा की जनता तृणमल पर विश्वास नहीं करती. हमें दुख होता है कि कांग्रेस के टिकट पर जीते लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. ऐसे लोग चुनाव में जीत नहीं पायेंगे.

कुछ ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद पर तृणमूल ने भय और प्रलोभन दिखाकर कब्जा किया है. यह सही है कि इससे हम कुछ समय के लिए कमजोर हुए हैं. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं रहेगा. हमें एकजुट होकर आंदोलन और संघर्ष में उतरना होगा. साथ ही हमें जनता के लिए काम करना होगा. मुझे भरोसा है और आप लोगों को भी भरोसा रखना होगा. मंच पर उपस्थित दूसरे सांसद अबु हासेम खान चौधरी (डालू) ने कहा कि अभी हमारा समय खराब चल रहा है. न हम राज्य में सत्ता में हैं और न ही केंद्र में. राजनीति में जिस तरह खराब समय आता है, उसी तरह अच्छा समय भी आता है. इसके लिए हमें इंतजार करना होगा. अबु हासेम ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम अभी जो काम करेंगे, वह हमें बाद में मूल और सूद समेत वापस मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि आगामी 7 नंवबर को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक होनी है. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं में काफी उत्सुकता दिख रही थी. लेकिन कार्यक्रम के दौरान इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें