जलपाइगुड़ी. एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पिट रहे दोस्तों को बचाने के चक्कर में अमित विश्वास नामक एक नाबालिक की हत्या हो गयी. कुछ ऐसे ही मामले की जांच बानरहाट थाना पुलिस कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात रेडबैंक चाय बागान इलाके में आयोजित कालीपूजा मेले में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर ही अमित विश्वास(17) की मौत हुयी है. बानरहाट थाना प्रभारी सुदीप भट्टाचार्य ने बताया कि मेले में अमित के कुछ दोस्त महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे.
पकड़े जाने पर उनकी धुलाइ हो रही थी. इसकी खबर अमित को मिली. वह अपने दोस्तों को बचाने के लिये पहुंचा. इसी बीच उसके दोस्त निकल भागे और वह भीड़ में पकड़ा गया. अपनी जान बचाने के लिये अमित जोसेफ मुंडा के घर में प्रवेश कर गया. वहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गयी. अमित विश्वास हत्याकांड में बानरहाट थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड में आहिर, पैट्रिक एक्का, पारस महाली व सुबीर गुन को गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपी रेड बैंक चाय बागान के ही निवासी हैं. जांच में पुलिस ने पाया कि स्थानीय दीपक उरांव की पत्नी पर अमित के दोस्तों ने अभद्र टिप्पणी की थी. अमित के दोस्तों की इस हरकत का दीपक ने विरोध किया. दीपक के चिल्लाने पर स्थानीय लोग भी काफी उत्तेजित हो गये. भीड़ अमित के दोस्तों पर टूट पड़ी. दोस्तों के मार खाने की बात जानकर अमित घटना स्थल पर पहुंचा और फंस गया. अपनी जान बचाने के लिये वह किसी के घर में घुस गया. लोगों ने उसका पीछा कर उसे ढूंढ़ निकाला और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने बताया कि अमित विश्वास हत्याकांड में चार लोगों की गिरफ्तारी हुयी है. इन चारों को आज जलपाइगुड़ी अदालत में पेश कर दस दिन की रिमांड मांगी गयी है. अमित की हत्या रेड बैंक चाय बागान निवासी जोसेफ मुंडा के घर में हुयी.