पकड़ने वालों की लगी होड़
जलपाईगुड़ी : तीस्ता नदी के पानी में जहर मिला दिये जाने की वजह से बड़े पैमाने पर मछलियां मर गयी है.यह घटना माल ब्लॉक के चेंगमारी ग्राम पंचायत इलाके की है.स्थानीय लोगों ने देखा कि बड़े पैमाने पर नदी में मछलियां मरी हुयी है. उसके बाद से ही यहां मछली पकड़ने की होड़ लग गयी.आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग यहां आ गए.एक अनुमान के मुताबिक कइ क्विंटल मछलियां पकड़ी गयी.उन लोगों की संख्या भी कम नहीं थी जो इस घटना से काफी आक्रोशित थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जब स्थानीय लोग नदी की ओर गए तो देखा कि मछलियां उफनायी हुयी है.इलाके के गोलाबाड़ी तथा पश्चिम दलाइगांव इलाके में बह रही तीस्ता में मछलियों का अंबार लगा हुआ है.रेहु,कतला,बोआल,झींगा,पोठी आदि मछलियां मर कर उफनायी हुयी है.उसके बाद क्या था,स्थानीय लोग मछली पकड़ने के लिए उमड़ पड़े. करीब एक घंटे के अंदर पांच से छह क्विंटल मछली पकड़ा गया.इन मछलियों की बिक्री भी शुरू हो गयी. जलपाईगुड़ी,मालबाजार,नागराकाटा सहित विभिन्न बाजारों में मछलियों को बिक्री के लिए भेज दिया गया.स्थानीय तृणमूल नेता अब्दुल कादिर तथा धनंजय राय ने बताया है कि तीस्ता नदी में जहर देने से ही ये मछलियां मरी हैं.
पांच से छह क्विंटल मछली पकड़ कर स्थानीय लोग ले गए हैं.उन्होंने प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिसने भी पानी में जहर दिया है,उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.उदलाबाड़ी के पर्यावरणविद् सुजीत दास ने कहा कि जागरूकता की कमी की वजह से ही इस प्रकार की घटनायें हुयी है.
किसी को एक किलो मछली की ही जरूरत रही होगी,लेकिन उसके द्वारा जहर दिये जाने से सैकड़ो किलो मछलियां मर गयी.उन्होंने भी कार्यवाही की मांग की.माल के बीडीओ भूषण शेरपा ने कहा कि कल वहलोग मामले की जांच के लिए इलाके में जा रहे हैं. जिसने भी ऐसा किया होगा,उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाइ की जायेगी.