Advertisement
सिलीगुड़ी में भी बढ़े डेंगू के मामले
सिलीगुड़ी. डेंगू का प्रकोप सिलीगुड़ी में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में डेंगू पीड़ितों की संख्या 100 से भी अधिक हो गई है. नगर निगम व जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिये आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया गया है. उसके बाद भी मरीजों की संख्या लगातार […]
सिलीगुड़ी. डेंगू का प्रकोप सिलीगुड़ी में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में डेंगू पीड़ितों की संख्या 100 से भी अधिक हो गई है. नगर निगम व जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिये आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया गया है.
उसके बाद भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर चार और जिला तृणमूल के युवा सदस्यों ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने लिये नगर निगम के कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा. वार्ड की साफ-सफाई से लेकर डेंगू की रोकथाम के लिये ठोस कदम नहीं उठाने पर आंदोलन करने की धमकी दी गई है. भारी संख्या में तृणमूल समर्थक सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंचे. यह लोग अपने साथ प्ले कार्ड तथा मच्छरदानी भी ले गये थे. इन लोगों ने मच्छरदानी के साथ भी नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया.
आंदोलनकारी युवा तृणमूल सदस्यों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सिर्फ वार्ड नंबर चार व पांच में डेंगू के कुल 18 नये मामले सामने आये है. मरीजों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल व शहर के निजी अस्पतालों में भरती कराया गया है. इनमें से कुछ मरीजों को रक्त चढ़ाने की भी नौबत आयी है.
चार नंबर वार्ड की पूर्व तृणमूल अध्यक्ष सोमा दास ने बताया कि शहर में डेंगू मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है, लेकिन निगम के मेयर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शहर के कइ इलाको में कचरों का अंबार लग गया है. हाइड्रेन की सफाई भी ठीक से नहीं हो रही है. निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य पूरी तरह से असफल साबित हुए हैं.
शहर के लोगों का मेयर से विश्वास उठ गया है. इसी वजह से युवा तृणमूल की ओर से आज का ज्ञापन मेयर के बदले निगम के कमिश्नर को सौंपा गया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया ने संबंधित विभाग के साथ विचार-विमर्श कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. आज के इस आंदोलन में युवा तृणमूल नेता कुंतल राय, बापी पाल सहित चार व पांच नंबर वार्ड के युवा तृणमूल सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement