19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशमारी नदी तट पर कब्जे को लेकर घमसान जारी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे महेशमारी नदी पर कब्जे को लेकर बीते कुछ रोज से घमासान जारी है. इसे लेकर कुछ जमीन मालिकों ने मेथिबारी जनहित समाज के विरूद्ध मोरचा खोल दिया है. जमीन मालिकों ने शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजिति प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने नदी दखल के आरोपों को बेबुनियाद ठहराया. […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे महेशमारी नदी पर कब्जे को लेकर बीते कुछ रोज से घमासान जारी है. इसे लेकर कुछ जमीन मालिकों ने मेथिबारी जनहित समाज के विरूद्ध मोरचा खोल दिया है. जमीन मालिकों ने शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजिति प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने नदी दखल के आरोपों को बेबुनियाद ठहराया. जमीन मालिक असमाया थापा, बिशन थापा, टीका देवी प्रधान, कल्पना थापा, अरूण बर्मन की पत्नी सुषमा बर्मन का कहना है कि मेथिबाड़ी के कुछ लोगों द्वारा नदी किनारे की जिस जमीन के दखल करने का आरोप लगाया जा रहा है वह जमीन खतियान जमीन है.

जमीन मालिकों की ओर से अधिवक्ता यूसूफ अली ने भी इन हर तरह के दस्तावेज होने का दावा भी किया. यूसूफ ने बताया कि आरोप लगानेवाले जिगमय सोनम भूटिया, अर्पण सुब्बा, अश्विनी बर्मन, विजय बर्मन, तारामणि छेत्री, साबिन थापा, निरज कुमार तामांग उर्फ विनय, फिरोज छेत्री व विनोद छेत्री हैं. इन सभी के विरूद्ध प्रधाननगर थाना में मामला दायर है. साथ ही सिविल कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है. यूसूफ ने बताया कि कोर्ट ने आरोपियों से दखल वाली जमीन का सरकारी जमीन से संबंधित कागजात पेश करने को कई बार कहा, लेकिन आजतक पेश नहीं कर सके. इसके बाद ही कोर्ट ने फैसला न होने तक जमीन मालिकों किसी तरह परेशान न करने का निर्देश भी दे रखा है.

यूसूफ का कहना है कि आरोपी महेशमारी नदी के पास ही एक नाले को बंद करने का आरोप लगा रहे हैं. जो पूरी तरह झूठ है. न ही नदी किनारे की जमीन दखल हो रही है और न ही नाले को बंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस जमीन को लेकर घमासान मचा है वहां कुल 40 डिस्मिल जमीन है. उसके 10 डिस्मिल हिस्से पर अरूण बर्मन का एकाधिकार है. बाकि 30 डिस्मिल जमीन अन्य चार मालिकों का है.

युसुफ का कहना है कि इस जमीन पर मेथिबाड़ी के कुछ लोगों की बहुत दिनों से नजर गड़ हुई है. इसलिए उनलोगों ने मेथिबाड़ी जनहित समाज नामक एक संगठन बनाकर बेवजह इसे तूल दे रहे हैं. विदित हो कि दो दिन पहले ही मेथिबारी जनहित समाज की ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस-वार्ता आयोजित की गयी थी. इस दौरान संगठन की ओर से अध्यक्ष मनोज कुमार मुक्तान, तारामणि छेत्री व अन्यों ने नदी तट दखल करने और नाले को मिट्टी, बालू-पत्थर से भरकर बंद करने का आरोप लगाया था. साथ ही नदी को बचाने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें