27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में भी चीन के खिलाफ गुस्सा, लाइिटंग बाजार में अंधेरा

सिलीगुड़ी. जम्मू-कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में सेना के 20 जवानों के शहीद होने के बाद से पूरे देश में राष्ट्रवाद की एक नयी लहर उठी है. देशवासियों में पाकिस्तान के प्रति भारी नाराजगी है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पक्ष में खड़े रहनेवाले चीन के खिलाफ भी आम लोगों में गुस्सा […]

सिलीगुड़ी. जम्मू-कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में सेना के 20 जवानों के शहीद होने के बाद से पूरे देश में राष्ट्रवाद की एक नयी लहर उठी है. देशवासियों में पाकिस्तान के प्रति भारी नाराजगी है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पक्ष में खड़े रहनेवाले चीन के खिलाफ भी आम लोगों में गुस्सा है. यही वजह है कि हर ओर चीन में बने सामानों के बहिष्कार की एक मुहिम चल पड़ी है. सिलीगुड़ी शहर भी इससे अछूता नहीं है.
सिलीगुड़ी शहर की पहचान एक ऐसे शहर के रूप में होती है, जहां बड़े पैमाने पर चीन में निर्मित सामानों की बिक्री होती है. पहले जब चीन से आयात की सीधी व्यवस्था नहीं थी, तो नेपाल के कांकड़बीटा व धुलाबाड़ी से करोड़ों रुपये के चीनी सामान तस्करी के जरिये सिलीगुड़ी में लाये जाते थे. अब चीन से आयात की सीधी व्यवस्था है. यही वजह है कि धुलाबाड़ी से अब चीनी सामानों की बाढ़ आ गयी है. चीनी सामानों की बिक्री के मामले में सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट स्थित हांगकांग मार्केट की पहचान पूरे देश में फैली हुई है.

कोई पर्यटक भी सिलीगुड़ी आता है, तो हांगकांग मार्केट जाना जरूर पसंद करता है. समय के साथ हांगकांग मार्केट की स्थिति भी बदली है. अब सिर्फ हांगकांग मार्केट में ही नहीं, बल्कि सिलीगुड़ी के कई बड़े शॉपिंग मॉल व सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित एसजेडीए मार्केट में भी चाइनीज सामानों की बड़े पैमाने पर बिक्री होती है. एसजेडीए मार्केट में तो करीब 50 से अधिक स्टॉल हैं, जहां चाइनीज सामानों की बिक्री होती है. भारतीय सामानों के मुकाबले चीनी सामान सस्ता होने की वजह से यह सभी बाजार हमेशा ही ग्राहकों से भरे रहते थे. उड़ी हमले के बाद स्थिति पूरी तरह से बदल गयी है. हांगकांग मार्केट सहित तमाम दुकानों में वीरानी छायी हुई है. सोशल मीडिया ने चीन निर्मित सामानों को नहीं खरीदने के लिए बड़े पैमाने पर मुहिम चल रही है. राष्ट्रवाद के इस लहर में आम लोगों का कहना है कि इस बार दीपावली में उरी में शहीदों के नाम पर चीनी लाइटिंग नहीं, बल्कि मिट्टी से बने दीये जलाये जाने चाहिए. इसको लेकर हर ओर आम लोग एक दूसरे को समझाने में लगे हुए हैं. अब यह मुहिम रंग लाती दिख रही है. पहले दीपावली के समय बड़े पैमाने पर चीनी लाइटिंग की खरीद होती थी. अब ऐसी स्थिति नहीं है. सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित चीनी माल के एक व्यवसायी भाई भाई स्टोर के सत्यजीत दास का कहना है कि वह भी चीन के खिलाफ इस मुहिम में शामिल हैं, लेकिन उन्हें अपना परिवार भी चलाना है.

इसी वजह से वह नहीं चाहते हुए भी चीनी सामान की बिक्री कर रहे हैं. उन्होंने माना कि चीन में बने सामानों की बिक्री में भारी कमी आयी है. पहले दीपावली के समय लाइटिंग, टूनी बल्ब, इलेक्ट्रॉनिक दीये, लक्ष्मी-गणेश आदि की भारी बिक्री होती थी. पिछले वर्ष इन वस्तुओं की खरीद के लिए 300 से अधिक ग्राहक प्रतिदिन उनके दुकान में आते थे. इस वर्ष यह संख्या 50 से 60 रह गयी है. चीनी सामानों के दाम को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. दाम में थोड़ी गिरावट आयी है, लेकिन बिक्री में 70 से 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. राजनीतिक हलकों में भी खासकर भाजपा तथा उसके सहयोगी संगठनों ने चीनी सामानों के बहिष्कार की मुहिम चला रखी है. विश्व हिंदू परिषद के नेता सुशील रामपुरिया का कहना है कि देश में विदेशी सामान का उपयोग आखिर क्यों होगा. पूरा देश चीनी सामान का बहिष्कार कर रहा है. सिलीगुड़ी के लोग भी इसमें पीछे नहीं हैं. चीन को पता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. उसके बाद भी वह पाकिस्तान के साथ खड़ा है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नंदन दास ने भी चीनी सामान के बहिष्कार की अपील सिलीगुड़ी के लोगों से की है.

वायरस का खतरा
भाजपा नेता नंदन दास का कहना है कि दुश्मन का दोस्त कभी भी हमारा दोस्त नहीं हो सकता है. पाकिस्तान जिस तरह से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, उससे पूरी दुनिया में उसकी थू-थू हो रही है. उसके बाद भी चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा है. उड़ी में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम पाकिस्तान को तो अलग-थलग करें ही साथ ही चीनी सामान का भी बहिष्कार करें. श्री दास ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही स्वदेशी समर्थक है. भारत के पास क्या नहीं है. भारत सबकुछ का निर्माण कर सकता है. फिर चीनी सामान का उपयोग क्यों करें. इसके साथ ही श्री दास ने चीनी सामानों में वायरस होने का भी अंदेशा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि चीन अपने किसी भी उत्पाद में वायरस डाल सकता है. इससे भारत को काफी नुकसान हो सकता है.
चाइना बाजार : नये उत्पादों की भरमार, नदारद खरीदार
दीपावली के समय सिलीगुड़ी के चाइना बाजार में नये उत्पादों की भरमार है, लेकिन समस्या यह है कि ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. बर्दवान रोड स्थित गोल्डन प्लाजा में चीनी उत्पादों की बिक्री करनेवाली एक दुकान की निदेशक प्रियंका तथा पूजा अग्रवाल ने बताया कि इस साल तरह-तरह की लाइटें आयी हुई हैं. एक आइस क्यूब नामक भी लाइट आयी हुई है. हांलाकि बिक्री में कमी आने संबंधी बातों को लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें