महिला मोरचा ने भी आंदोलन में भागीदारी की. इस आंदोलन को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पहले से ही हाशमी चौक पर तैनात थी. भाजपाइ पहले सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद ही पुलिस ने एक-एक कर भाजपाइयों को पकड़कर पुलिस वैन में डालना शुरू कर दिया. इस दौरान जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिजीत राय चौधरी ने कहा कि तृणमूल गाय तस्करी का समर्थन करती है. गाय तस्करी का विरोध कर रहे भाजपाइयों को आसनसोल में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद थाना जा रहे केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो पर हमला हुआ. पुलिस मुकदर्शक बनी रही. एक केंद्रीय मंत्री पर पथराव के दौरान पुलिस ने एक भी कदम नहीं उठाया. आज भी पुलिस प्रशासन ने भाजपाइयों के गणतांत्रिक आंदोलन को रोका है.
बाबुल पर हमले के विरोध में जिला भाजपा मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के लिए सड़क पर उतरी थी. पुलिस ने पहले ही धर-पकड़ शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूची में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव अभिजीत राय चौधरी, मनोरंजन मंडल, विश्वजीत घोष, उपाध्यक्ष नंदन दास, सुशील मित्तल, अखिल विश्वास, उदय भट्टाचार्य, सचिव कन्हैया पाठक, आनंद वर्मन, राजू साहा, सुखलाल मुर्मू, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जिला भाजपा युवा मोरचा अध्यक्ष राज भट्टाचार्य, महिला मोरचा अध्यक्ष देवांजनी सेनगुप्ता, किसान मोरचा अध्यक्ष अमर बाला, मीडिया प्रभारी आनंद भंसाली आदि शामिल थे.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 57 भाजपाइयों को गिरफ्तार कर उन्हें पीआर बांड पर सभी को रिहा कर दिया गया.