27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल पर हमले से भाजपाई आग बबूला, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी: केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो पर हमले से भाजपा आग बबूला है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में गुरूवार दोपहर सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर भी भाजपा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने उतरी थी,लेकिन पुलिस ने पहले ही 57 भाजपाइयों को […]

सिलीगुड़ी: केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो पर हमले से भाजपा आग बबूला है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में गुरूवार दोपहर सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर भी भाजपा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने उतरी थी,लेकिन पुलिस ने पहले ही 57 भाजपाइयों को गिरफ्तार कर लिया.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को आसनसोल में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो पर पथराव किया था. इस हमले में वह घायल हुए हैं. इस घटना के विरोध में आज राज्य के कई हिस्सों में भाजपा का विरोध देखा गया. गुरूवार की दोपहर सिलीगुड़ी हाशमी चौक स्थित भाजपा जिला कार्यालय जयमनी भवन से भाजपा कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा और मुंह में बाबूल सुप्रियो जिंदाबाद व तृणमूल मुर्दाबाद के नारों के साथ सड़क पर उतरे. आंदोलन में जिला भाजपा नेता सहित युवा मोरचा के नेता भी शामिल थे.

महिला मोरचा ने भी आंदोलन में भागीदारी की. इस आंदोलन को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पहले से ही हाशमी चौक पर तैनात थी. भाजपाइ पहले सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद ही पुलिस ने एक-एक कर भाजपाइयों को पकड़कर पुलिस वैन में डालना शुरू कर दिया. इस दौरान जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिजीत राय चौधरी ने कहा कि तृणमूल गाय तस्करी का समर्थन करती है. गाय तस्करी का विरोध कर रहे भाजपाइयों को आसनसोल में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद थाना जा रहे केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो पर हमला हुआ. पुलिस मुकदर्शक बनी रही. एक केंद्रीय मंत्री पर पथराव के दौरान पुलिस ने एक भी कदम नहीं उठाया. आज भी पुलिस प्रशासन ने भाजपाइयों के गणतांत्रिक आंदोलन को रोका है.

बाबुल पर हमले के विरोध में जिला भाजपा मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के लिए सड़क पर उतरी थी. पुलिस ने पहले ही धर-पकड़ शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूची में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव अभिजीत राय चौधरी, मनोरंजन मंडल, विश्वजीत घोष, उपाध्यक्ष नंदन दास, सुशील मित्तल, अखिल विश्वास, उदय भट्टाचार्य, सचिव कन्हैया पाठक, आनंद वर्मन, राजू साहा, सुखलाल मुर्मू, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जिला भाजपा युवा मोरचा अध्यक्ष राज भट्टाचार्य, महिला मोरचा अध्यक्ष देवांजनी सेनगुप्ता, किसान मोरचा अध्यक्ष अमर बाला, मीडिया प्रभारी आनंद भंसाली आदि शामिल थे.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 57 भाजपाइयों को गिरफ्तार कर उन्हें पीआर बांड पर सभी को रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें