23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 नं मां संतोषी घाट छठ पूजा समिति गठित

सिलीगुड़ी. स्थानीय संतोषी मंदिर में एक आम बैठक करके नं 1 मां संतोषी घाट छठ पूजा सेवा समिति- 2016 का गठन किया गया. 51 सदस्यीय इस समिति के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, सचिव राजेश कुमार और कोषाध्यक्ष राजा राय बनाये गये हैं. कन्हैया पासवान को प्रबंधक और शशिभूषण गुप्ता को संयोजक मनोनीत किया गया है. मिथिलेश […]

सिलीगुड़ी. स्थानीय संतोषी मंदिर में एक आम बैठक करके नं 1 मां संतोषी घाट छठ पूजा सेवा समिति- 2016 का गठन किया गया. 51 सदस्यीय इस समिति के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, सचिव राजेश कुमार और कोषाध्यक्ष राजा राय बनाये गये हैं. कन्हैया पासवान को प्रबंधक और शशिभूषण गुप्ता को संयोजक मनोनीत किया गया है.

मिथिलेश सहनी, छोटू पंडित, दीना राय, विनय सहनी और अमरजीत दास सह-सचिव बनाये गये हैं. वीरेंद्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, रमेशचंद गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता व रामानंद महतो उपाध्यक्ष की भूमिका दी गयी है. अर्जुन प्रसाद, के प्रसाद, भैरो प्रसाद, गंगा प्रसाद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, रामनाथ महतो व पंकज साहा को सलाहकार बनाया गया है. संजय शर्मा, पुनीत गोयल, प्रतीक गोयल, विजय सहनी, मनीष श्रीवास्तव, संतोष मंडल व मिथिलेश राय को विज्ञापन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. समिति के सदस्यों में रोशन सहनी, रंजन ठाकुर, राजेश राय और मुनेश्वर मंडल भी शामिल हैं.


इस बार छठ पूजा आगामी 4 नवंबर को नहान-खान के साथ शुरू होगी. खरना 5 को, सांध्यकालीन अर्घ्य 6 को और प्रात:कालीन अर्घ्य 7 नवंबर को होगा. समिति के सचिव राजेश कुमार राय ने कहा कि समिति घाट पर आनेवाले व्रतधारियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को विशेष तरजीह देगी. पुल निर्माण, मंच सज्जा और नदी की साफ-सफाई व रोशनी की समुचित व्यवस्था की जा रही है. इस बार छठ घाट की साज-सज्जा देश के वीर जवानों को समर्पित होगी.
श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति गठित
गंगा नगर रोड नं 2 की छठ पूजा के लिए श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति का भी गठन हो गया है. नयी कार्यकारिणी के चेयरमैन उमेश शुक्ला, अध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद पंडित, गुड्डू सिंह, परमहंस प्रसाद, गोपाल प्रसाद, सचिव जेपी राय, कोषाध्यक्ष मंटू राउत, राजू दास, उदय सिंह व व्यवस्था प्रमुख उमेश शर्मा, पप्पू राय, मंत्री यादव बनाये गये हैं. कार्यकारिणी में अवधेश यादव, उत्तम जायसवाल, अवनीश सिंह, छोटू सहनी, मनोज दास तथा तेज बहादुर सिंह भी रखे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें