मिथिलेश सहनी, छोटू पंडित, दीना राय, विनय सहनी और अमरजीत दास सह-सचिव बनाये गये हैं. वीरेंद्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, रमेशचंद गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता व रामानंद महतो उपाध्यक्ष की भूमिका दी गयी है. अर्जुन प्रसाद, के प्रसाद, भैरो प्रसाद, गंगा प्रसाद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, रामनाथ महतो व पंकज साहा को सलाहकार बनाया गया है. संजय शर्मा, पुनीत गोयल, प्रतीक गोयल, विजय सहनी, मनीष श्रीवास्तव, संतोष मंडल व मिथिलेश राय को विज्ञापन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. समिति के सदस्यों में रोशन सहनी, रंजन ठाकुर, राजेश राय और मुनेश्वर मंडल भी शामिल हैं.
इस बार छठ पूजा आगामी 4 नवंबर को नहान-खान के साथ शुरू होगी. खरना 5 को, सांध्यकालीन अर्घ्य 6 को और प्रात:कालीन अर्घ्य 7 नवंबर को होगा. समिति के सचिव राजेश कुमार राय ने कहा कि समिति घाट पर आनेवाले व्रतधारियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को विशेष तरजीह देगी. पुल निर्माण, मंच सज्जा और नदी की साफ-सफाई व रोशनी की समुचित व्यवस्था की जा रही है. इस बार छठ घाट की साज-सज्जा देश के वीर जवानों को समर्पित होगी.