Advertisement
पुलिस की निष्क्रियता से महिलाएं असुरक्षित : अशोक भट्टाचार्य
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं करते सिलीगुड़ी. शांत शहर माने जानेवाले सिलीगुड़ी में अपराधी अपने पांव पसार रहे हैं. इस परस्थिति के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व स्थानीय माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक भट्टाचार्य ने पिछले कुछ महीनों […]
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं करते
सिलीगुड़ी. शांत शहर माने जानेवाले सिलीगुड़ी में अपराधी अपने पांव पसार रहे हैं. इस परस्थिति के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व स्थानीय माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक भट्टाचार्य ने पिछले कुछ महीनों में सिलीगुड़ी में हुई सभी आपराधिक गतिविधियों का उल्लेख किया. पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने महिलाओं को सबसे ज्यादा असुरक्षित बताया है.
उन्होंने कहा कि शांति नगर निवासी संगीता कुंडू (27) नामक तलाकशुदा महिला पिछले दो महीने से लापता है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके में एक युवती की बलात्कार के बाद हत्या, महिलाओं से छिनताई, विदेशी पर्यटकों पर हमले जैसी घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम से साढ़े तीन लाख रुपये नकद और एक चेक बुक की चोरी हो गयी. पुलिस अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
मेयर ने अपने साथ हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके घर में ताला लगाकर उन्हें घरबंदी बना दिया गया. उनकी पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी. लेकिन इस घटना के आठ दिन गुजरने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पायी है. इन सब मामलों को देखकर सिलीगुड़ीवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. खासकर महिलाएं. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी धीरे-धीरे कॉरपोरेट सेंटर में तब्दील हो रहा है. सिलीगुड़ी की युवतियां घर से निकलकर काम कर रही हैं. दूरदराज की रहनेवाली लड़कियां व महिलाएं काम या पढ़ाई के लिए सिलीगुड़ी आ रही हैं. लेकिन सिलीगुड़ी की सुरक्षा व्यवस्था लचर होती जा रही है.
राज्य सरकार की ओर से सिलीगुड़ी शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, लेकिन वर्तमान में एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा है. बाहर से सिलीगुड़ी में प्रवेश करने वालों के ऊपर भी पुलिस की नजर नहीं है.
शहर के होटलों में ठहरने वालों की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में भेजने का निर्देश प्रशासन की ओर से जारी किया गया था, लेकिन इस निर्देशिका की अवहेलना किये जाने पर पुलिस किसी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि शहर का मेयर व विधायक होने के नाते पुलिस की इस निष्क्रिय मानसिकता की शिकायत वे स्वयं राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement