जिला भाजपा अध्यक्ष सुब्रत कुंडू ने कहा कि इस घटना से तृणमूल शासन का आतंक दिखता है. तृणमूल के बदमाशों ने कालियाचक 3 नंबर ब्लॉक भाजपा कमिटी के महासचिव रामचंद्र मंडल को जिस प्रकार दिन दहाड़े बम से उड़ा दिया, इससे लोगों में आतंक है. तृणमूल के लोग अभी भी मृतक के परिवार को धमकियां दे रहे हैं, यह सभी खुले आम इलाके में घूम रहे हैं लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में फरार बताये जा रहे हैं. इसी घटना को लेकर प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधी मंडल रविवार को आ रहा है.
Advertisement
भाजपा नेताओं की टीम आयेगी
मालदा. कालियाचक के आकंदबाड़िया गांव के मृत भाजपा नेता के घर भाजपा प्रदेश कमिटी का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंच रहा है. रविवार की दोपहर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेता कोलकाता से सड़क मार्ग से हो कर मालदा पहुचेंगे. प्रदेश कमिटी में राज्य सचिव प्रताप बनर्जी सहित केंद्रीय […]
मालदा. कालियाचक के आकंदबाड़िया गांव के मृत भाजपा नेता के घर भाजपा प्रदेश कमिटी का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंच रहा है. रविवार की दोपहर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेता कोलकाता से सड़क मार्ग से हो कर मालदा पहुचेंगे. प्रदेश कमिटी में राज्य सचिव प्रताप बनर्जी सहित केंद्रीय सचिव राहुल सिन्हा एवं जिला भाजपा सदस्य शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि नवमीं (सोमवार, 10 अक्टूबर) की दोपहर तृणमूल के कुछ बदमाशों ने घर में घुस कर भाजपा नेता रामचंद्र मंडल(45) को बम से उड़ा दिया था. इस घटना में घायल भतीजा सिंटू मंडल का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में जारी है. स्वर्गीय रामचंद्र मंडल की पत्नी प्रभा मंडल ने कुल 24 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी भी 19 आरोपी खुले आम घूम रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement