30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: सिलीगुड़ी में जारी है बारिश का कहर, एनएच-10 के अस्तित्व को खतरा, 200 फीट सड़क तबाह

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से बारिश का तांडव बृहस्पतिवार को भी जारी है. सुबह जब लोग नींद से उठे तो हल्की बूंदा-बांदी हो रही थी. उसके बाद बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. लगातार जारी मूसलाधार बारिश से सिलीगुड़ी नगर निगम के कई वार्ड तो जलमग्न हुए […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से बारिश का तांडव बृहस्पतिवार को भी जारी है. सुबह जब लोग नींद से उठे तो हल्की बूंदा-बांदी हो रही थी. उसके बाद बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. लगातार जारी मूसलाधार बारिश से सिलीगुड़ी नगर निगम के कई वार्ड तो जलमग्न हुए ही हैं, साथ ही ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे तक भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

शुक्रवार को भी लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी का तापमान घटकर 25 डिग्री सेल्सियस हो गया है. इस बीच, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अधीन फांसीदेवा, घोषपुकुर, विधान नगर, बागडोगरा आदि इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं.

खासकर विधान नगर ग्राम पंचायत के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. सैकड़ों घरों में बारिश का पानी घुस गया है. लोग अपना घर-वार छोड़कर सरकारी भवनों एवं स्कूलों में शरण लिये हुए हैं. प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य जोर-शोर से जारी है. दार्जिलिंग जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव दल को भेज दिया गया है. इधर, भारी बारिश में सिक्किम की जीवन रेखा एनएच-10 के अस्तित्व को खतरा पैदा कर दिया है. कालीझोड़ा के निकट अन्धारीझोड़ा में करीब 200 फीट सड़क तीस्ता नदी में समा गया है. सड़क के अधिकांश भाग के ढह जाने से यहां वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. थोड़ा सा ही रास्ता यहां बचा हुआ है. छोटी गाड़ियों के ड्राइवर जान जोखिम में डालकर इस रूट से आवाजाही कर रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यदि बारिश की यही स्थिति बनी रही तो 250 से 300 फीट और सड़क के ढह जाने की संभावना बनी हुई है.

इस संबंध में दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि बुधवार को ही बारिश की वजह से सड़क को नुकसान पहुंचा था. कुछ समय के लिए ट्राफिक भी बंद कर दी गई थी. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जोर-शोर से काम जारी है. बुधवार की रात को सड़क को खोल दिया गया था. बृहस्पतिवार को फिर से उसी स्थान पर सड़क को नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से पर्वतीय इलाके में और भी कई स्थानों पर भूस्खलन की घटना घटी है. मल्ली में भी कई स्थानों पर सड़क पर मलवे आ गये हैं. इन मलवों की साफ-सफाई की जा रही है. श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एनएच-10 को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है. छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है. इधर, सिलीगुड़ी में बारिश की वजह से बृहस्पतिवार को भी बंद जैसे हालात रहे. मूसलाधार बारिश की वजह से लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. सड़कें खाली पड़ी हुई हैं. सिलीगुड़ी के बीच से गुजरने वाली महानंदा के जल स्तर में भी बारिश की वजह से अचानक वृद्धि हो गई है. इससे प्रतिमा विसर्जन का काम प्रभावित हुआ है. सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा विशेष एहतियाती कदम उठाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें