23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएलओ का बंद बेअसर

जलपाईगुड़ी: विगत दो फरवरी को असम के कोकड़ाझार में वृंदावन राजवंशी नामक एक केएलओ उग्रवादी के एनकाउंटर में मारे जाने के खिलाफ केएलओ की ओर से आज उत्तर बंगाल में बुलाये गये 12 घंटे का बंद बेअसर रहा. सरकारी व निजी बसों की आवाजाही स्वाभाविक रही. निजी बस मालिकों का साफ कहना है बार-बार बंद […]

जलपाईगुड़ी: विगत दो फरवरी को असम के कोकड़ाझार में वृंदावन राजवंशी नामक एक केएलओ उग्रवादी के एनकाउंटर में मारे जाने के खिलाफ केएलओ की ओर से आज उत्तर बंगाल में बुलाये गये 12 घंटे का बंद बेअसर रहा. सरकारी व निजी बसों की आवाजाही स्वाभाविक रही. निजी बस मालिकों का साफ कहना है बार-बार बंद के कारण व्यवसाय पर असर पर रहा है.

यात्री सेवा भी बाधित हो रही है. जलपाईगुड़ी डुवार्स मिनी बस ओनर्स समिति के सचिव गौरव चक्रवर्ती ने कहा कि केएलओ के नाम पर बंद कर जनजीवन व परिहवन की क्षति करने नहीं दी जायेगी. बंद समर्थकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि बंद का कोई असर नहीं पड़ा.

बंद के मद्देनजर सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया था. दुकान, स्कूल-कॉलेज सभी खुले रहे. बंद शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न हुआ. केएलओ की ओर से जिस तरह से धमकी दी गयी थी, उसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. उत्तर बंगाल के सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. इस संबंध में उत्तर बंगाल के आइजी जावेद शमीम ने कहा कि पुलिस बंद को असफल बनाने की पूरी कोशिश की. केएलओ द्वारा बुलाया गया बंद असफल था. उत्तर बंगाल में बंद का कोई असर नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थान खुले रहे. श्री शमीम ने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें