सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाके में होंडा स्कूटरों की बिक्री में रिकार्ड वृद्धि हुयी है. यह जानकारी केसंस होंडा के निदेशक कृष्ण बापोरिया ने दी है. वह केसंस होंडा शोरूम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.श्री बापोरिया ने कि होंडा एक्टिवा स्कूटर की बिक्री पूरे देश में सबसे अधिक है. सिलीगुड़ी में भी इस कंपनी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है.
पिछले महीने उन्होंने सिलीगुड़ी में 1532 एक्टिवा स्कूटर बेचे हैं.इस महीने त्योहारी मौसम में बिक्री और अधिक होने की उम्मीद है.इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने शहर में एक और सर्विस सेंटर की स्थापना की है.इसके अलावा शीघ्र ही अलीपुरद्वार में एक डीलरशीप खोलने की उनकी योजना है.