10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा के दौरान राज्य भर में दौड़ेंगी 250 विशेष बसें

सिलीगुड़ी. दुर्गा पूजा के दौरान आम लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में कोइ परेशानी ना हो, इसके लिए राज्य परिवहन विभाग ने 250 विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दी. वह यहां माटीगाड़ा में उत्तर बंगाल के लिए 30 नयी बस […]

सिलीगुड़ी. दुर्गा पूजा के दौरान आम लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में कोइ परेशानी ना हो, इसके लिए राज्य परिवहन विभाग ने 250 विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दी. वह यहां माटीगाड़ा में उत्तर बंगाल के लिए 30 नयी बस सेवा का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 250 नयी बसों के चलने से आमलोगों को काफी लाभ होगा.
30 नयी बसों के संबंध में उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखकर इन बसों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. इसमें जीपीएस सिस्टम लगाये गये हैं. इसके अलावा सीसीटीवी भी लगाया गया है. श्री अधिकारी ने बताया कि राज्य में वर्ष 2011 में तृणमूल के सत्ता में आने के बाद से एनबीएसटीसी का कायाकल्प हुआ है.

कुल 750 बसें एनबीएसटीसी को अबतक दी गयी है. इसके अलावा बस के ड्राइवर तथा चालक को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रास्ते में बस के खराब हो जाने पर कैसे इस परिस्थिति का सामना करना चाहिए, इसकी जानकारी देने के लिए ही एक विशेष प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना परिवहन नगर में की गयी है. जिन 30 बसों का मंगलवार को उद्घाटन किया गया, मंत्री ने कहा कि ये बसें सिलीगुड़ी से कूचबिहार, रायगंज तथा बरहमपुर के लिए चलेंगी. इस अवसर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष भी उपस्थित थे.

एयरपोर्ट आथोरिटी को जमीन का दस्तावेज दिया
इस उद्घाटन समारोह के दौरान ही बागडोगरा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए आवश्यक जमीन के दस्तावेज भी एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिये गये. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय को जमीन का दस्तावेज प्रदान किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel