यहां इनलोगों ने पुलिस तथा राज्य की तृणमूल सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर माकपा नेता जीवेश सरकार के अलावा भाकपा,आरएसपी,फारवर्ड ब्लॉक तथा नगर निगम में माकपा के अधिकांश पार्षद भी उपस्थित थे. हालांकि इस दौरान वाम मोरचा ने अपनी मांगों को लेकर कोइ भी ज्ञापन पुलिस को नहीं दिया. मेयर अशोक भट्टाचार्य ने साफ कहा कि वह यहां ज्ञापन देने नहीं आये हैं, बल्कि पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन करने आये हैं.
Advertisement
तृणमूल के इशारे पर चलने का लगाया आरोप, वाम मोरचा ने घेरा पुलिस कमिश्नर कार्यालय
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा विधायक अशोक भट्टाचार्य को तृणमूल समर्थकों द्वारा बंधक बनाये जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में वाम मोरचा ने मंगलवार को सिलीगुड़ी की पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा के कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य के […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा विधायक अशोक भट्टाचार्य को तृणमूल समर्थकों द्वारा बंधक बनाये जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में वाम मोरचा ने मंगलवार को सिलीगुड़ी की पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा के कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य के नेतृत्व में भारी संख्या में माकपा तथा घटक दलों के अन्य समर्थक दार्जिलिंग मोड़ के सामने जमा हुए और वहां से जुलूस के रूप में पुलिस लाइन स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचे.
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पुलिस तटस्थ होकर काम नहीं कर रही है. यह स्थिति सिर्फ सिलीगुड़ी की नहीं है. पूरे राज्य में पुलिस तृणमूल नेताओं के इशारे पर काम कर रही है. यही वजह है कि जहां भी विरोधियों पर कोई हमला होता है, पुलिस शांत बैठ जाती है. उनके साथ भी ऐसा ही हुआ. वह जब नगर निगम में अपने कार्यालय जा रहे थे, तो तृणमूल पार्षदों तथा उनके समर्थकों ने उनको बंधक बना लिया. दो घंटे तक वह अपनी ही गाड़ी में बंधक बने रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें निकालने की कोइ कोशिश नहीं की. उन्होंने इस मुद्दे पर जब पुलिस कमिश्नर से बात करनी चाही तो कमिश्नर ने उनका फोन नहीं उठाया. इस तरह की स्थिति नहीं चल सकती. पुलिस को तटस्थ होकर काम करना होगा.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल समर्थकों के खिलाफ का कोई भी मामला दर्ज कराने की कोशिश होती है, तो पुलिस मामला दर्ज करने से इंकार कर देती है. जीवेश सरकार तथा अन्य माकपा नेताओं ने भी संवाददाताओं से बातचीत की. इनलोगों ने भी मेयर के घेराव की निंदा की. इन नेताओं ने पुलिस के निष्पक्ष ढंग से काम नहीं करने की स्थिति में और भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement