Advertisement
जलपाईगुड़ी कोर्ट के कमरों में आगजनी करनेवाले पकड़े गये
पुलिस ने दो स्थानीय युवकों को किया गिरफ्तार जलपाईगुड़ी. बीते दिनों जलपाईगुड़ी अदालत के विभिन्न कमरों में आग लगाने की घटना के आरोप में जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने रविवार को बापी मह (22) श्याम चौधरी (24) नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन पर जलपाईगुड़ी सीजेएम के चेम्बर की खिड़की में आग […]
पुलिस ने दो स्थानीय युवकों को किया गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी. बीते दिनों जलपाईगुड़ी अदालत के विभिन्न कमरों में आग लगाने की घटना के आरोप में जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने रविवार को बापी मह (22) श्याम चौधरी (24) नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन पर जलपाईगुड़ी सीजेएम के चेम्बर की खिड़की में आग लगाने का आरोप है.
इसके अलावा एपीपी के चेंबर और रिकार्ड रूम के दरवाजों में भी आग लगायी गयी थी. हाजत के पास स्थित वन विभाग के रिकार्ड रूम में आग लगाकर रिकार्ड जला दिया गया था.आगजनी की इस घटना में सीजेएम देवप्रिय बसु के चेम्बर की खिड़की में आग लगाये जाने से खिड़की का परदा जल गया था. महालया की छुट्टी होने के कारण घटना का तुरंत पता नहीं चला. अगले दिन जब कोर्ट में वकील और अदालत के कर्मचारी पहुंचे, तो इस बारे में जानकारी मिली. अदालत में इस तरह की घटना होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद देखा गया कि जुवेनाइल कोर्ट की एपीपी शांता चटर्जी के चेम्बर का बाहरी दरवाजा आग लगा कर जला देने की कोशिश की गई है. शांता चटर्जी ने कहा कि उस दिन वह स्पेशल कोर्ट का काम करने के लिए आयीं, तो उन्होंने देखा कि उनके कक्ष का दरवाजा आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया है.
जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन के सचिव अभिजीत सरकार ने कहा कि जानबूझ कर आग लगाने की घटना एक खतरनाक मामला है.जानकारी मिली है कि बीते 27 तारीख को भी आगजनी की घटना हुई थी. उस दिन वन्य विभाग के रिकार्ड रूम में आग लगा दी गयी थी, जिसकी खबर कोतवाली थाने को दी गयी थी. पास में ही एनजीआर का भी कक्ष है. एनजीआरओ धीरेन नाथ बर्मन ने सीजेएम को आगजनी के बारे में लिखित जानकारी दी थी. आगजनी की इन घटनाओं को क्यों अंजाम दिया गया, इस बारे में कोतवाली थाने के आइसी आशीष राय जांच कर रहे हैं.आइसी आशीष राय ने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार श्याम चौधरी पीडब्ल्यूडी विभाग का अस्थायी कर्मचारी है.
वहीं, बापी मह शहर के नवाबबाड़ी इलाके का निवासी है. महालया की पूर्व संध्या पर 29 अक्टूबर को इन दोनों ने कोर्ट परिसर में पिकनिक मनाया. आइसी का कहना है कि इसी दौरान दोनों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया. रविवार को दोनों आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया गया. इनके खिलाफ सरकारी संपत्ति नष्ट करने और आगजनी करने का मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement