17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में रत्न भंडार ने मनायी 39वीं वर्षगांठ

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल में जाने-माने ज्वेलरी शोरूम रत्न भंडार ने अपनी स्थापना के 39 साल पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर सिलीगुड़ी शोरूम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा ग्राहकों के लिए कई प्रकार के योजनाओं की भी घोषणा की गई. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल में जाने-माने ज्वेलरी शोरूम रत्न भंडार ने अपनी स्थापना के 39 साल पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर सिलीगुड़ी शोरूम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा ग्राहकों के लिए कई प्रकार के योजनाओं की भी घोषणा की गई.
इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रत्न भंडार ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रशांत दास ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय निखिल चन्द्र दास ने वर्ष 1978 में कोलकाता से सिलीगुड़ी आये और यहां उन्होंने अचानक ज्वेलरी का काम शुरू कर दिया. उन्होंने रत्न भंडार नाम से ज्वेलरी का छोटा-मोटा काम शुरू किया. उसके बाद से लेकर अब तक रत्न भंडार ने सफलता की नयी ऊंचाइयों को छुआ है. हाल ही में सिटी सेंटर में भी रत्न भंडार के ब्रांच की स्थापना की गई है.

उन्होंने इस मौके पर ग्राहकों के लिए कई योजनाओं की भी घोषणा की. श्री दास ने आगे कहा कि 39वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोने के गहने की मजदूरी 339 रुपये प्रति ग्राम की दर से ली जायेगी. इसके अलावा डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर सात प्रतिशत तथा रत्नों की खरीद पर दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि सभी ज्वेलरी हॉल मार्क होते हैं. कहीं से भी कोई रिस्क का सवाल ही नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि रत्न भंडार के पेंडेंट, रिंग, टॉप, ब्रेसलेट, कड़ा, नेकलेस आदि ज्वेलरी की भारी मांग है. आज इस अवसर पर उनके दोनों पुत्र सुमित दास तथा शांतनु दास भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें