गुरूवार को सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस में फिल्म को जारी करने के बाद जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य विधान सभा चुनाव-2016 के कुछ दृश्यों को लेकर एक डक्यूमेंट्री बनाई गयी है.
इस डक्यूमेंट्री का नाम ‘गेट सेट वोट’ रखा गया है. इस फिल्म में दार्जिलिंग जिले के अंतर्गत विधान सभा के कई मतदान केंद्रों के फुटेज को शामिल किया गया है. पूरी चुनाव प्रक्रिया के तहत चुनाव अधिकारी, मतदान कर्मचारी से लेकर मतदाताओं की भूमिका दिखायी गयी है. मतदान के दौरान अधिकारी और मतादाता को होनेवाली असुविधा, चुनाव आयोग की ओर से मिलने वाली सुविधा आदि सभी बिंदुओं पर गौर किया गया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बनाने का एकमात्र लक्ष्य मतादाताओं को जागरूक करना है. फिल्म जारी करने के के समय सिलीगुड़ी क महकमा शासक हरिशंकर पणिक्कर व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.