सिलीगुड़ी. किडनी फेल हो चुके पांच साल के एक बच्चे देव राय को बचाने के लिए आज सिलीगुड़ी का समाज एकजुट हो गया. मीडिया कर्मियों ने जहां सहयोग का हाथ बढ़ाया वहीं, अग्रवाल समाज और समाजसेवी मदन भट्टाचार्य भी आगे आये. सिलीगुड़ी के मीडिया कर्मियों को जब इस मार्मिक खबर की सूचना लगी तो सभी ने मिलकर दिल्ली के एम्स में निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करवा दी.
साथ ही दिल्ली में ठहरने और आने-जाने के लिए गरीब माता-पिता क्रमशः सीमा व विमल राय को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व समाजसेवी मदन भट्टाचार्य से आर्थिक मदद भी की गयी.
विमल राय चम्पासारी अंचल के रहनेवाले हैं और पेशे से रंग मिस्त्री हैं. देव की माता सीमा ने बताया कि दो साल पहले अचानक उसके लाडले का शरीर फूलने लगा. पहले सिलीगुड़ी अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन यहां के चिकित्सक उसकी बीमारी नहीं पकड़ सके और देव का शरीर बिगड़ते चला गया. बाद में वेल्लुर के चिकित्सकों ने उसकी बीमारी पकड़ी और जो जानकारी दी उसे सुनकर हम दंग रह गये. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसकी किडनी फेल हो चुकी है. लाडले की चिकित्सा हेतु कई जगह मदद के लिए गये. दर-दर की ठोकर खाने के बावजूद कोई आगे नहीं आया. दोनों ने आज मदद करने वालों का आभार प्रकट किया है.