इसी तरह शुक्रवार की सुबह पुल बाजार एवं विजनबारी सीट क्षेत्र के गोरामुमो के सात परिवार और माकपा के छह परिवार भी मोरचा में शामिल हो गये हैं. तकवर सीट अन्तर्गत पातलेबास में मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग की उपस्थिति में इन लोगों ने पार्टी का झंडा थामा.
Advertisement
तृणमूल समर्थक 40 परिवार गोजमुमो में शामिल
दार्जिलिंग. तृणमूल कांग्रेस समर्थक 40 परिवारों ने शुक्रवार को गोरखा जन मुक्ति मोरचा (गोजमुमो) का दामन थाम लिया है. सिटोंग लाटपंचार जीटीए सीट के तहत सेवक क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष, महासचिव समेत 40 परिवार मोरचा में शामिल हो गये हैं. शुक्रवार को दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच भवन में सेवक क्षेत्र के तृणमूल उपाध्यक्ष पप्पू […]
दार्जिलिंग. तृणमूल कांग्रेस समर्थक 40 परिवारों ने शुक्रवार को गोरखा जन मुक्ति मोरचा (गोजमुमो) का दामन थाम लिया है. सिटोंग लाटपंचार जीटीए सीट के तहत सेवक क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष, महासचिव समेत 40 परिवार मोरचा में शामिल हो गये हैं. शुक्रवार को दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच भवन में सेवक क्षेत्र के तृणमूल उपाध्यक्ष पप्पू विश्वकर्मा, महासचिव अमन तामांग के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के 40 परिवारों ने मोरचा का दामन थाम लिया. मोरचा में शामिल होने वाले को मोरचा प्रमुख बिमल गुरूंग ने स्वागत करते हुए पार्टी का झंडा थमाया.
इस मौके पर मोरचा महासचिव रोशन गिरी, क्षेत्रीय सभासद रतन थापा विशेष रूप में उपस्थित थे. इस दौरान अमन तामांग ने कहा कि गोजमुमो गोरखालैंड गठन को लेकर आन्दोलन करने की जो बात कर रहा है, हम लोग उसके पक्ष में हैं. इसीलिए गोरखालैंड विरोधी तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर हमलोगों ने गोजमुमो में शामिल होने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement