13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहारिया डकैती कांड में नौ अपराधी धराये

आसनसोल: दुर्गापुर थाना पुलिस ने बाइक चोरों के अंतरप्रांतीय गिरोह का उद्भेदन करते हुए चोरी गयी आधा दर्जन मोटर साइकिलें बरामद की है. पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने सोमवार को अपने कक्ष में संवाददाताओं को बताया कि बराकर के व्यवसायी अरविंद मिहारिया के आवास में हुई डकैती में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया […]

आसनसोल: दुर्गापुर थाना पुलिस ने बाइक चोरों के अंतरप्रांतीय गिरोह का उद्भेदन करते हुए चोरी गयी आधा दर्जन मोटर साइकिलें बरामद की है. पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने सोमवार को अपने कक्ष में संवाददाताओं को बताया कि बराकर के व्यवसायी अरविंद मिहारिया के आवास में हुई डकैती में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

इनमें डकैतों के साथ-साथ लूटे माल के खरीदार भी शामिल हैं. मौके पर एडीसीपी (वेस्ट) सुब्रत गांगुली, एडीसीपी (इस्ट) सुनील यादव, एसीपी (वेस्ट) गौरव लाल आदि मौजूद थे. कमिश्नर श्री गोयल ने कहा कि 29 दिसंबर 2013 की रात बराकर में मिहारिया हाउस में हुई डकैती मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इसमें झारखंड पुलिस की भी मदद ली गयी है. अपराध करने के बाद अपराधी झारखंड में लौट गये थे. जांच के दौरान दो रिसिवर समेत नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं. पकड़े गये आरोपी जामताड़ा, गिरिडीह व धनबाद जिलों के निवासी है और इनके पास से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, डायमंड आदि बरामद किये हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी में पड़ोसी राज्य झारखंड पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी जारी है.

उन्होंने बताया कि बीते दिनों फरीदपुर में हुई आपराधिक घटना की जांच को लेकर जमुई जिला के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उन्हें जमुई जिला कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. उन्हें संभवत: मंगलवार को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा. श्री गोयल ने कहा कि दुर्गापुर थाना पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. पांच बाखि चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर चोरी गयी आधा दर्जन बाइक बरामद की गयी है.

आनेवाले समय में इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. इससे कोयलांचल में बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि बोलेरो से बरामद विस्फोटकों की भी जांच की जा रही है. विभिन्न राज्यों की पुलिस से संपर्क किया गया है. शीघ्र ही इस मामले का भी उद्भेदन कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के युवक-युवती, जो नशे की चपेट में आ गये है, उन्हें नशामुक्त करने के उद्देश्य से आर्शिवाद फाउंडेशन के सहयोग से नशामुक्त अभियान ‘ज्योति’ चलाया जा रहा है. इसके तहत क्षेत्र के 44 युवक को आशिर्वाद फाउंडेशन व तीन युवतियों को कोलकाता स्थित जेनेसिस भेजा गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें