19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

78वां नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप सिलीगुड़ी में

सिलीगुड़ी. 78वां सब जूनियर और केडेट नेशनल टेबल टेनिस चेम्पियनशिप टूर्नामेंट इस साल एक दिसंबर से 6 दिसंबर तक सिलीगुड़ी में आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के गाइडेंस के आधार पर नॉर्थ बंगाल टेबल टेनिस एसोसिएशन (एनबीटीटीए) के बैनर तले आयोजित होगा. स्थानीय देशबंधुपाड़ा स्थित सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन […]

सिलीगुड़ी. 78वां सब जूनियर और केडेट नेशनल टेबल टेनिस चेम्पियनशिप टूर्नामेंट इस साल एक दिसंबर से 6 दिसंबर तक सिलीगुड़ी में आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के गाइडेंस के आधार पर नॉर्थ बंगाल टेबल टेनिस एसोसिएशन (एनबीटीटीए) के बैनर तले आयोजित होगा. स्थानीय देशबंधुपाड़ा स्थित सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन हो रहा है.

यह जानकारी शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में नॉर्थ बंगाल टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मीडिया को दी. श्री देव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड द्वारा गठित देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 600 खिलाड़ी शिरकत करेंगे. इस टूर्नामेंट में टेबल टेनिस से जुड़े एक सौ टेक्निकल विशेषज्ञों की भी भागीदारी होगी.

श्री देव ने बताया कि टूर्नामेंट का कुल बजट 50 लाख रूपये है. कुल चार लाख 76 हजार चार सौ रूपये पुरस्कारों के लिए खर्च होंगे. श्री देव बताया कि केंद्रीय खेल मंत्रालय मुख्य प्रायोजक है. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल खेल विभाग की ओर से भी 15 लाख रूपये देने का एलान किया.टूर्नामेंट में सिंगल व डबल मैच होंगे. छह दिनों तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा.

उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और सभी राज्यों के सचिव के अलावा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी व द्रोणाचार्य खेल रत्न से नवाजे जा चुके भबानी मुखर्जी, कमलेश मेहता, अरूप बसाक व मांटू घोष भी इस टूर्नामेंट में रहेंगे. प्रेस-वार्ता के दौरान एनबीटीटीए के सचिव सुब्रत राय ने भी मीडिया को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें