गोरखा जनमुक्ति युवा मोरचा के नेता पारसमणि छेत्री ने कहा कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए गोरखालैंड आन्दोलन जरूरी है. वह यहां युवा मोरचा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनसभा शुरू होने से पहले सिहंमारी क्षेत्र से एक विराट रैली भी निकाली गयी.रैली ने शहर की परिक्रमा की. बाद में यह रैली चौक बाजार पहुंची.
यहीं आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री छेत्री ने कि यह आन्दोलन और भी जोरदार होना चाहिए. तभी राज्य सरकार पर दबाव बनेगा.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले,इस आंदोलन को दबाना संभव नहीं है और एक दिन अलग राज्य जरूर बनेगा. इसी तरह से दूसरे वक्ता भीम सुब्बा ने अपने भाषण में कहा कि राज्य सरकार आंदोलन को दबाने के लिए गोरखा समुदाय को विभाजित कर रही है. यह अंग्रेजों वाली बांटो और राज्य करो की नीति है. उन्होंने यह भी कहा कि विकास बोर्ड के नाम पर गोरखा जाति को नहीं बांटा जा सकता.