17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुक नहीं रहा है ऑनलाइन फ्रॉड

सिलीगुड़ी : तमाम कोशिशों के बावजूद सिलीगुड़ी में ऑनलाइन फ्रॉड का फंदा नहीं रूक रहा है. आये दिन किसी न किसी को इस जाल में फंस कर अपने रुपये गंवाने पड़ रहे हैं. दूसरी तरफ बैंकों का कहना है कि वह लोग पहले से ही अपने ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए कहते रहे हैं. […]

सिलीगुड़ी : तमाम कोशिशों के बावजूद सिलीगुड़ी में ऑनलाइन फ्रॉड का फंदा नहीं रूक रहा है. आये दिन किसी न किसी को इस जाल में फंस कर अपने रुपये गंवाने पड़ रहे हैं. दूसरी तरफ बैंकों का कहना है कि वह लोग पहले से ही अपने ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए कहते रहे हैं.
इससे आगे बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है. सिलीगुड़ी के कई लोग ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं. पुलिस ने पिछले साल आम लोगों को सचेत करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत भी की थी, लेकिन उसके बाद भी ठगी का यह धंधा जारी है. सिलीगुड़ी का एक और युवक ऑनलाइन फ्रॉड के फंदे में फंस कर 20 हजार रुपये गंवा चुका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के महानंदापाड़ा निवासी सौगत राय को इस बार ठगी का शिकार होना पड़ा है. श्री राय का यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है.
इसी खाते से 20 हजार रुपये उड़ा लिये गये हैं. इसको लेकर श्री राय ने सिलीगुड़ी थाने के साइबर सेल में एक शिकायत भी दर्ज करा दी है. भुक्तभोगी सौगत राय ने बताया है कि यूनाइटेड बैंक के अधिकारी कहने वाले राहुल मुखर्जी नामक एक सख्श ने शाम को करीब छह बजे फोन कर कहा कि उनका डेविड तथा एटीएम कार्ड सस्पेंड कर दिया गया है और इसको चालू करने के लिए आधार कार्ड तथा वोटर कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.
इसे यूनाइटेड बैंक के उस ब्रांच में जमा कराना होगा जहां उनका खाता है. जब तक आप इसे जमा नहीं करा देते, तब तक आपका एटीएम कार्ड सस्पेंड रहेगा. श्री राय ने आगे कहा कि सामने वाले सख्श ने आगे कहा कि इस प्रक्रिया में कई दिन लग सकते हैं. इसलिए वह अपने एटीएम कार्ड का नंबर बता दें तो उनके कार्ड को फिर से चालू कर दिया जायेगा. श्री राय ने बताया कि उन्हें इस तरह के फ्रॉड की जानकारी पहले से ही थी, लेकिन फोन करने वाले सख्श ने सिर्फ डेबिड कार्ड का नंबर मांगा था. उसने एटीएम पिन की मांग नहीं की थी.
इसी वजह से लगा कि शायद यह फोन बैंक अधिकारी का ही है. उन्होंने डेबिड कार्ड का नंबर बता दिया. उसके बाद फोन करने वाले सख्श ने डेबिड कार्ड पीछे लिखे तीन और अंकों की जानकारी उनसे मांगी. वह भी उन्होंने उसे बता दिया. उसके बाद फोन करने वाले कथित बैंक अधिकारी ने अपना फोन काट दिया. अभी फोन कटा ही था कि कुछ ही सेकेंड बाद उनके खाते से 3 हजार 999 रुपये के भुगतान का एसएमएस मिला. इस पैसे को पे यू रिचार्ज में ट्रांसफर दिखाया गया. वह कुछ सोचते कि उनके बैंक खाते से 4999 रुपये निकल जाने का एक और एसएमएस आ गया. इस पैसे को उनके बैंक खाते से पेटीएम को भुगतान दिखाया गया है.
उसके बाद दो और बार पेटीएम के भुगतान के मद में ही 4999 एवं 4999 रुपये निकाल लिये गये. तब तक उन्हें सारा माजरा समझ में आ गया था और वह भागे-भागे यूनाइटेड बैंक में ही काम करने वाले अपने एक दोस्त के पास गये. उन्होंने कार्ड को ब्लॉक करवाया. सौगत राय ने कहा कि कुल दो मिनट में ही करीब 20 हजार रुपये उनके खाते से निकाल लिये गये. उन्होंने इसकी शिकायत सिलीगुड़ी थाने में दर्ज करायी है. साथ ही पेटीएम को भी एक ई-मेल लिखा है. पेटीएम की ओर से टिकट नंबर 06502991 दिया गया है. पेटीएम में कोई फोन नंबर नहीं है, जिससे कि वह फोन कर इस फ्रॉड की जानकारी दे सकें. इधर, साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.
आम तौर पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले पिन नंबर लेकर खाते से पैसे निकाल लेते हैं या फिर किसी दूसरे खाते में हस्तांतरित कर देते हैं. इस मामले में पैसे को ऑनलाइन भुगतान करने वाली कंपनी पे यू रिचार्ज तथा पेटीएम को भुगतान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें