13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक

सिलीगुड़ी. दुर्गोत्सव के समय कोलकाता और न्यूजलपाईगुड़ी के बीच रेलवे 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायेगी. इनमें से कुछ ट्रेनो को गुवाहाटी तक भी चलाया जायेगा. उक्त जानकारी राज्य पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दी. दुर्गोत्सव को लेकर सोमवार को पर्यटन कार्यालय में एक प्रशासनिक बैठक की गयी. आज की इस बैठक में रेलवे के एरिया […]

सिलीगुड़ी. दुर्गोत्सव के समय कोलकाता और न्यूजलपाईगुड़ी के बीच रेलवे 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायेगी. इनमें से कुछ ट्रेनो को गुवाहाटी तक भी चलाया जायेगा. उक्त जानकारी राज्य पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दी. दुर्गोत्सव को लेकर सोमवार को पर्यटन कार्यालय में एक प्रशासनिक बैठक की गयी.

आज की इस बैठक में रेलवे के एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल अधीक्षक अमिताभ मंडल, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अधीक्षक निर्मल बेरा, जिले के मुख्य स्वास्थ अधिकारी, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सी.एस. लेप्चा, दमकल विभाग व अन्य पदस्थ पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री गौतम देव ने बताया रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पूजा के लिये कोलकाता से न्यू जलपाईगुड़ी तक 14 नयी स्पेश्ल ट्रेनें चलायी जायेगी. इसके अतिरिक्त उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम(एनबीएसटीसी) ने भी एक एसी और डिलक्स बस चलाने का निर्णय लिया है. एनबीएसटीसी ने पूजा के लिये स्पेशल पैकेज भी बनाया है. मांग के अनुसार कालिंपोग, दार्जिलिंग और डुआर्स के विभिन्न इलाकों में बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. पूजा से पहले 15 टूरिस्ट स्पॉटों को चालू करने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य जारी है.
महलया तक पूजा की तैयारी होगी पूरी
दुर्गोत्सव के लिये राज्य पर्यटन विभाग की सभी तैयारियां महलया तक पूरी कर ली जायेग. गौतम देव ने कहा कि पेड़ो की छटाई, सड़को आदि की मरम्मती का कार्य आगामी 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. दमकल विभाग को सभी पूजा मंडप, बाजार आदि में अग्निशमन की व्यवस्था की जांच पड़ताल कर लेने का निर्देश दिया गया है. पूजा के दौरान शहर की ट्राफिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिये सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जाम की समस्या व रूट निर्धारण के लिये सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ बैठक कर उपाय ढूंढ़ना होगा. चिकित्सा सेवा को सुचारू रखने के लिये सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के समस्त चिकित्सकों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. इसके अतिरिक्त चौबीसों घंटे एक पर्यटन कंट्रोल रूम खोलने का निर्णय लिया गया है. न्यूजलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन, बागडोगरा हवाई अड्डा, जलपाईगुड़ी, मालबाजार और अलीपुरद्वार आदि में सहायता डेस्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इस डेस्क में तत्काल चिकित्सका की सभी सुविधायें उपलब्ध होंगी. सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने और किसी अनचाही घटना को रोकने के लिये विभिन्न स्थानों पर पुलिस सहायता बूथ बनाये जायेंगे.
विसर्जन में बदलाव की संभावना
सितंबर महीने की तीस तारिख को महालया के साथ दुर्गोत्सव का आगाज हो जायेगा. एक अक्टूबर को कलश स्थापन से मां की पूजा आराधना आगामी दस दिनों तक होगी. 11 अक्टूबर को विजया दशमी है. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 12 अक्टूबर को मुस्लिम संप्रदाय का त्याहार मुहर्रम है. इसी को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में समस्या होने की संभावना है. राज्य गृहमंत्रालय से मिले निर्देशानुसार 11 और 13 अक्टूबर को ही विसर्जन की अनुमति दी जायेगी. 12 अक्टूबर को मुहर्रम को लेकर विसर्जन नहीं होगा. अधिक समस्या होने पर 14 अक्टूबर को विसर्जन के लिये कोलकाता बात करनी होगी.
20 सितंबर को आ सकती हैं ममता
पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि पूजा से पहले पर्यटकों की सुविधा के लिये सभी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है. उनकी सुरक्षा से लेकर, यातायात, भ्रमण और ठहरने संबंधी सभी विषयों पर बड़ी ही बारिकी से निगरानी रखी जा रही है. पूजा से पहले कालिंपोग में कुछ टूरिस्ट रिसॉर्ट का उद्घाटन किया जाना है. अगले सप्ताह रिसॉर्ट को देखने वह कालिंपोग जा रहे हैं. उन्होंने स्वयं कहा कि वे उन रिसॉर्ट का उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों से ही कराना चाहते हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 20 सितंबर को मुख्यमंत्री करीब पांच दिनों के उत्तर बंगाल दौरे पर आ सकती हैं. इस संबंध में श्री देव ने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके दौरे की कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली है. बिना जानकारी उनका कुछ कहना उचित नहीं है. फिर भी तीन से चार दिन के दौरे की खबर वह सुन रहे हैं..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें