27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ दस लाख के तीन तक्षक बरामद

सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग अभियान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 41 बटालियन को सफलता मिली है. बुधवार की दोपहर एसएसबी के 41 बटालियन ने तीन बहुमूल्य तक्षक को बरामद किया है. अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब इन तीन तक्षकों की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है. तीन तक्षकों के […]

सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग अभियान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 41 बटालियन को सफलता मिली है. बुधवार की दोपहर एसएसबी के 41 बटालियन ने तीन बहुमूल्य तक्षक को बरामद किया है.

अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब इन तीन तक्षकों की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है. तीन तक्षकों के साथ एसएसबी के जवानों ने दो तस्करों को पानीटंकी से सटे चारणजोत से गिरफ्तार किया है. ये तस्कर भारत नेपाल सीमांत पानीटंकी के निवासी हैं. बुधवार को ही एसएसबी ने इन तीनों तक्षकों को नक्सलबाड़ी वन विभाग को सौंप दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीन तक्षकों को नेपाल के रास्ते चीन भेजा जाना था. एसएसबी 41 बटालियन के कमांडेंट ने बताया कि तीन बहुमूल्य तक्षकों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तक्षकों को चीन भेजा जाना था. प्राथमिक स्तर पर जांच होने की वजह से अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है.

इधर, मंगलवार की रात खोड़ीबाड़ी पुलिस के साथ मिलकर एसएसबी की 41 वीं बटालियन ने एक पाउंड के करीब हिरोइन जब्त किया है. इसके साथ एक महिला की गिरफ्तारी भी हुयी है. सूत्रों से मिली जानकारी हिरोइन काफी उत्तम किस्म(डबल टाईगर) का है. इस प्रकार का हिरोइन थाईलैंड में तैयार होता है. इसे जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार महिला भारत नेपाल सीमांत पानीटंकी स्थित अपने घर से ही हिरोईन का अवैध कारोबार करती थी. महिला से आगे की पूछताछ की जा रही है. एसएसबी 41 बटालियन के कमाडेंट ने भी खबर की पुष्टी की है. इधर खोड़ीबाड़ी थाना प्रभारी समिक भट्टाचार्य ने बताया कि मंगवार को पानीटंकी इलाके से हिरोइन जब्त किया गया है.इसके साथ रेहाना बेगम नामक एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक जांच के मुताबिक महिला पानीटंकी के गुरसिंह जोत की रहने वाली है, और अपने घर से ही ड्रग्स का अवैध धंधा करती थी. जब्त हिरोइन का वजन 430 ग्राम है. पुलिस और एसएसबी अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी हुयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें