सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग अभियान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 41 बटालियन को सफलता मिली है. बुधवार की दोपहर एसएसबी के 41 बटालियन ने तीन बहुमूल्य तक्षक को बरामद किया है.
अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब इन तीन तक्षकों की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है. तीन तक्षकों के साथ एसएसबी के जवानों ने दो तस्करों को पानीटंकी से सटे चारणजोत से गिरफ्तार किया है. ये तस्कर भारत नेपाल सीमांत पानीटंकी के निवासी हैं. बुधवार को ही एसएसबी ने इन तीनों तक्षकों को नक्सलबाड़ी वन विभाग को सौंप दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीन तक्षकों को नेपाल के रास्ते चीन भेजा जाना था. एसएसबी 41 बटालियन के कमांडेंट ने बताया कि तीन बहुमूल्य तक्षकों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तक्षकों को चीन भेजा जाना था. प्राथमिक स्तर पर जांच होने की वजह से अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है.
गिरफ्तार महिला भारत नेपाल सीमांत पानीटंकी स्थित अपने घर से ही हिरोईन का अवैध कारोबार करती थी. महिला से आगे की पूछताछ की जा रही है. एसएसबी 41 बटालियन के कमाडेंट ने भी खबर की पुष्टी की है. इधर खोड़ीबाड़ी थाना प्रभारी समिक भट्टाचार्य ने बताया कि मंगवार को पानीटंकी इलाके से हिरोइन जब्त किया गया है.इसके साथ रेहाना बेगम नामक एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक जांच के मुताबिक महिला पानीटंकी के गुरसिंह जोत की रहने वाली है, और अपने घर से ही ड्रग्स का अवैध धंधा करती थी. जब्त हिरोइन का वजन 430 ग्राम है. पुलिस और एसएसबी अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी हुयी है.