पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरनेवालों का नाम चिरंजीत राय (35) व रंजन भद्र (21) है. कुछ महीने पहले रंजन भद्र ने भारत नगर निवासी विनय दत्त का गैरेज किराये पर लिया था. रंजन भद्र दुर्गादास कॉलोनी का रहने वाला है. भाड़े पर गाड़ी देना उसका धंधा था. सोमवार देर रात रंजन ने अपनी गाड़ी विनय दत्त के गैरेज में पार्क की, लेकिन मंगलवार की दोपहर तक गाड़ी नहीं निकाली गयी. मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल निकालने गैरेज में गये मालिक विनय दत्त ने गैरेज को धुंए से भरा पाया. किसी तरह शीशे से झांककर देखा, तो रंजन और एक व्यक्ति गाड़ी में पड़े दिखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गाड़ी खोला, तो दोनों को मृत पाया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटनास्थल का अच्छे से मुआयना करने के बाद पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में ले ली है. सिलीगुड़ी थाना प्रभारी देवाशीष बोस ने बताया कि गाड़ी का एसी और हीटर दोनों रात भर चालू रहने से जल गया, जिसकी वजह से गाड़ी में धुआं भर गया. गाड़ी का शीशा बंद रहने की वजह से इन दोनों की दम घुटने से मौत होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि ये दोनों अत्यधिक शराब पिये हुए थे.