21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार भर रहा है नदी का गर्भ

जलपाईगुड़ी : नदी व नाले की ठीक से सफाइ नहीं होने पर भविष्य में माल शहर भी जलमग्न हो सकता है. आरोप है कि यह सबकुछ जानने के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे है. ऐसी स्थिति मालबाजार से होकर गुजरने वाली पागलाझोरा नदी की वजह से हो सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक माल शहर […]

जलपाईगुड़ी : नदी व नाले की ठीक से सफाइ नहीं होने पर भविष्य में माल शहर भी जलमग्न हो सकता है. आरोप है कि यह सबकुछ जानने के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे है. ऐसी स्थिति मालबाजार से होकर गुजरने वाली पागलाझोरा नदी की वजह से हो सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक माल शहर के वार्ड नंबर 1, 4, 5, 8, 9 व 13 से होकर पागलाझोरा नदी बहती है. शहर का विभिन्न कोनों से निकले नाले भी इसी नदी में गिरते हैं. पिछले कुछ महीने से नदी से बालू-पत्थर निकालने का काम बंद है. जिसके कारण नदी का गर्भ भरता जा रहा है. इसके अतिरिक्त माल शहर के नालों में भी काफी कचरा जमा हो गया है. फलस्वरूप नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी नालों से शहर में घुस रहा है.
यदि यही स्थिति बनी रही तो आगामी दिनों में नदी का गर्भ पूरी तरह से भर जायेगा और माल शहर पहाड़ से निकलने वाली पागलाझोरा नदी के प्रकोप से नहीं बच सकेगा. इस समस्या पर माल नगरपालिका का ध्यान ही नहीं है. हांलाकि नगरपालिका ने इस समस्या के समाधान का भरोसा दिया है. 5 नंबर वार्ड पार्षद तथा जिला कांग्रेस सचिव मिठू मुखर्जी ने कहा कि पागलाझोरा नदी के अविलंब संस्कार की आवश्यकता है. माल नगरपालिका क्षेत्र के सभी नाले इसी नदी में गिरते हैं. पिछले बीस वर्षों से इसकी साफ-सफाई नहीं हुयी है. नालों से होकर नदीं में गिरने वाले गंदे पानी के साथ कूड़ा-कचरा भी गिरता है.
फलस्वरूप नदी का गर्भ भरता जा रहा है. इसी कारण से हर वर्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से माल शहर में पानी प्रवेश कर जाता है. लगातार यही स्थिति रही तो भविष्य में पागलाझोरा नदी माल शहर को डूबो देगी. माल नगरपालिका के विरोधी दल नेता माकपा के सुप्रतिम सरकार ने कहा कि नदी का गर्भ जिस तरह भरता जा रहा है, अविलंब इसकी साफ-सफाई की आवश्यकता है.
माल नगरपालिका के चेयरमैन स्वप्न साहा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से नदी की साफ-सफाई नहीं करायी गयी है. इस कार्य में करीब डेढ़ करोड़ रूपया खर्च होना. माल नगरपालिका ने एक परियोजना तैयार कर उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय को भेजा है. मंत्रालय की स्वीकृति मिलते ही नदी की सफाई शुरू कर दी जायेगी.उल्लेखनीय है कि माल नगरपालिका में 15 वार्ड हैं. जिसमें 12 वार्डों का नाला पागलाझोरा नदीं में गिरता है. आर्मी कैंप के पीछे से होकर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड से पागलाझोरा नदी शहर में प्रवेश करती है. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर पोस्ट ऑफिस के निकट से निकल कर नगरपालिका के वार्ड नंबर 4, 5, 9, 8 व 13 से होकर यह तोशिमिला ग्राम पंचायत होते हुए नेउरा नदी में मिल जाती है. करीब 15 वर्ष पहले नदी का बांध बनाया गया था.
निर्माण कार्य अति निम्नस्तर के होने की वजह से वर्तमान में यह बांध भी ध्वस्त हो रहा है. कुल मिलाकर नदी का गर्भ भरता जा रहा है. ऐसा ही चलता रहा तो माल नगरपालिका क्षेत्र के पागलाझोरा नदी में समाने की संभावना से इंकर नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें