19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड की मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू

गोजमुमो के छात्र संगठन ने शुरू किया आंदोलन प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करना है मकसद दार्जिलिंग. अलग राज्य गोरखालैंड के गठन की मांग को लेकर गोजमुमो के छात्र संगठन गोरखा जनमुक्ति विद्यार्थी मोरचा ने बुधवार से शहर के मोटर स्टैंड के पास क्रमिक अनशन शुरू किया है. विद्यार्थी मोरचा के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्यम स्यांगबो लामा […]

गोजमुमो के छात्र संगठन ने शुरू किया आंदोलन
प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करना है मकसद
दार्जिलिंग. अलग राज्य गोरखालैंड के गठन की मांग को लेकर गोजमुमो के छात्र संगठन गोरखा जनमुक्ति विद्यार्थी मोरचा ने बुधवार से शहर के मोटर स्टैंड के पास क्रमिक अनशन शुरू किया है. विद्यार्थी मोरचा के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्यम स्यांगबो लामा के नेतृत्व में संगठन के कुल सात केन्द्रीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इनमें अनमोल थापा, संजीव सुबेदी छेत्री, क्षितिज तामांग, विश्वास छेत्री, कल्याण राई और प्रेम कुमार खनाल शामिल हैं. अनशन का आरंभ महात्मा गांधी की तसवीर के सामने दीप और अगरबत्ती जलाकर किया गया.
इस मौके पर श्री लामा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अनशन केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शुरू किया गया है. संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता संदीप छेत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते लोकसभा चुनाव में भारतीय गोरखाओं से जो वादा किया था, उसे पूरा करें. भाजपा की बहुमत की सरकार है. प्रधानमंत्री को उनके वादे की याद दिलाने के लिए यह क्रमिक अनशन शुरू किया गया है.
विद्यार्थी मोरचा ने गोरखालैंड के लिए लोकतांत्रिक और गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में केंद्रीय नेतृत्व अगुवाई करेगा और जनता को भी साथ में लेगा. श्री छेत्री ने कि आज दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में अनशन शुरू किया गया है. गुरुवार को कर्सियांग में भी अनशन शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें