इसके तहत केंद्र की सत्ता संभालने के बाद ही मोदी ने अपनी अति महत्त्वाकांक्षी योजना ‘उज्जवला’ को देश की माताओं के नाम किया. गरीब माताओं और महिलाओं को चूल्हा न फूंकना पड़े इसके लिए बीपीएल कार्डधारी महिलाओं को इस योजना के साथ जोड़ा और महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर मुहैया कराया. यह कहना है संसदीय मामलों के राज्यमंत्री व दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एसएस अहलुवालिया का.
जल्द ही अन्य महिलाओं को भी घरेलू गैस सिलेंडर का कनेक्शन दे दिया जायेगा. आज के समारोह के दौरान आइओसी के बंगाल प्रांत के महाप्रबंधक रंजन कुमार महापात्र ने भी संबोधित करते हुए मोदी सरकार के इस महत्त्वाकांक्षी योजना की सुविधा और लाभ हरेक गरीब महिलाओं तक पहुंचाने का वादा किया. इस मौके पर आइओसी के अन्य अधिकारियों के अलावा भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सिंहल, उपाध्यक्ष नंदन दास, सविता अग्रवाल, महासचिव अभिजीत राय चौधरी, सचिव कन्हैया पाठक व अन्य नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा भारी तादाद में गरीब महिलाएं मौजूद थी.कांग्रस विधायक शंकर मालाकार तथा माकपा विधायक एवं सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य भी इस समारोह में शामिल हुए.