बुधवार की रात को ससुराल वालों ने ही मायके वालों को मंसूफा के गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी दी गई. उसके बाद ही सभी लोग वहां पहुंच गये. मृतका की मां ने अपने दामाद तथा बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है और इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. मृतक की मां का कहना है कि 20 हजार रुपये की मांग को लेकर दामाद तथा उसके घर के लोग बेटी के साथ मारपीट करते थे. इससे पहले भी दस कट्ठा जमीन की मांग की गई थी.
तब दामाद को उन्होंने दस कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी थी. उसके बाद भी बेटी पर अत्याचार का सिलसिला जारी रहा. रात को सूचना मिलने के बाद जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो बेटी को गले में फंदा डालकर पंखे से लटकता पाया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दामाद तथा ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी है और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं. बेटी के पूरे शरीर पर काले निशान हैं. इससे साफ जाहिर है कि उसके साथ मारपीट भी की गई है. दामाद फरीदुल हक सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने बताया है कि एक गृह वधू की रहस्यमय मौत के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा ससुराल वालों की गिरफ्तारी के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.