सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा थाना अंतर्गत अपर बागडोगरा स्थित आदर्श नगर में बने एक मकान को तोड़े जाने से इसके मालिक तथा जन चेतना नाम से एक स्वयंसेवी संगठन चलाने वाले डॉ डीपी राय का गुस्सा भड़का हुआ है. उन्होंने एशियन हाइवे ऑथोरिटी के इस कार्य की निंदा की है और कई अधिकारियों के खिलाफ बागडोगरा थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. डॉ राय के इस मकान को बृहस्पतिवार को एनएच-31 अधिकारियों ने ढाह दिया था. एशियन हाइवे बनाने के लिए इस मकान को ढाहा गया है.
नेशनल हाइवे ऑथोरिटी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर घर बनाकर डॉ राय रह रहे थे. कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी उन्होंने घर के अवैध निर्माण को नहीं हटाया. एशियन हाइवे बनाने के लिए इस मकान के कुछ भाग को तोड़ा जाना जरूरी था. नीचली अदालत के फैसले के बाद यह कार्रवाई की गई है. दूसरी तरफ डॉ राय ने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी की इस कार्रवाई को पूरी तरह से अवैध बताया है और कहा है कि कुछ अधिकारी आम लोगों को परेशान करने के लिए अपनी मनमानी कर रहे हैं. जबरदश्ती जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे बनाने के नाम पर आम लोगों को डरा-धमका कर उजाड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की अपनी जमीन को भी पीडब्ल्यूडी की जमीन बताकर उन्हें खदेड़ा जा रहा है.
कई लोग तो अपनी जमीन खाली कर चले गये, लेकिन उन्होंने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के इस फैसले के विरोध में कलकत्ता हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया. इस मामले की सुनवाई भी शुरू हो गई है. इसी बीच, अधिकारियों ने उनके घर को ढाह दिया. उन्होंने कहा है कि वह अधिकारियों के इस निर्णय के खिलाफ लगातार आंदोलन करेंगे और हाईकोर्ट में एक और मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने दर्ज एफआइआर के आधार पर घर तोड़ने में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी पुलिस से की.