मालदा: चांचल कालेज में हुए हमले मामले में चांचल थाना पुलिस ने एक टीएमसीपी समर्थक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार समर्थक का नाम गुलाम मुस्तफा है. वह कला विभाग के प्रथम वर्ष का छात्र है.
इस घटना में बापी नामक एक अन्य छात्र को भी पुलिस तलाश रही है. सोमवार की रात गुलाम को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया. आज उसे चांचल अदालत में पेश करने पर अदालत ने उसे नौ दिन की जेल हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि सोमवार को चांचल कालेज में छात्र संसद चुनाव के दौरान संघर्ष हो गया था.
टीएमसीपी समर्थकों ने बैलेट बाक्स तोड़ दिया था. पुलिस को लाठीचार्ज तक करनी पड़ी थी. इसमें कई छात्र घायल हो गये थे. बाद में परिस्थिति ऐसी बनी कि चुनाव रोक देना पड़ा. कालेज प्रबंधन ने बेमियादी कालेज को बंद करने का भी फैसला लिया है. कल रात को सांसद मौसम नूर ने चांचल थाने के सामने विरोध प्रदर्शन व धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना उठाया था.