33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ सभी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयारः मो शाकिब

सिलीगुड़ी. रेलवे के कटिहार डिविजन की आरपीएफ टीम हर नापाक इरादों पर पानी फेरने को 24 घंटे तैयार है. यह दावा किया है आरपीएफ कटिहार डिविजन के सीनियर डिप्टी कमिश्नर सिक्युरिटी मो शाकिब ने. वह गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के आरपीएफ जवानों, खोजी कुत्तों का दस्ता व बम निरोधक दस्तां […]

सिलीगुड़ी. रेलवे के कटिहार डिविजन की आरपीएफ टीम हर नापाक इरादों पर पानी फेरने को 24 घंटे तैयार है. यह दावा किया है आरपीएफ कटिहार डिविजन के सीनियर डिप्टी कमिश्नर सिक्युरिटी मो शाकिब ने. वह गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के आरपीएफ जवानों, खोजी कुत्तों का दस्ता व बम निरोधक दस्तां का जायजा लेने आये थे. इस दौरान एनजेपी स्टेशन के बाहर स्थित आरपीएफ थाना के पास डॉग स्क्वाड में मौजूद प्रशिक्षित दो कुत्तों ने अपने उस्ताद के इशारों पर सलाम ठोंक कर मो शाकिब का जोरदार स्वागत किया.

साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कुत्तों ने हर तरह की अनहोनी से निबटने के लिए मॉकड्रिल का भी प्रदर्शन किया. मो शाकिब ने प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि चाहे आतंकी हो या फिर किसी भी तरह के अपराधी. उनके हरेक नापाक इरादों व किसी भी तरह की अनहोनी घटना से निबटने के लिए आरपीएफ के जवान के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त खोजी कुत्ते व उनकी टीम एवं बम निरोधक दस्तां पूरी तरह दुरस्त है.

उन्होंने बताया कि एनजेपी आरपीएफ के अधीन दोनों कुत्तों को अत्याधुनिक तकनीकों के जरिये विस्फोटक हो या फिर संवेदनशील व अति संवेदनशील सामान,इनको खोजने में माहिर किया गया है. विस्फोट करने के लिए आतंकी जो भी अत्याधुनिक विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं उसे सूंघ कर पता करने के लिए भी आरपीएफ के माहिरों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है.

साथ ही इन कुत्तों को और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशक्षिण के लिए बीएसएफ के साथ भी संपर्क किया जा रहा है. मो शाकिब ने बताया कि इन दोनों खोजी कुत्तों का केवल एनजेपी ही नहीं, बल्कि कटिहार डिविजन अंतर्गत पड़नेवाले हर छोटे-बड़े स्टेशनों और ट्रेनों में भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें