24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे उत्तर बंगाल में डेंगू ने पसारा पांव, दहशत

सिलीगुड़ी. दक्षिण बंगाल के बाद डेंगू ने अब उत्तर बंगाल में भी पांव पसार लिया है. पिछले एक सप्ताह से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में डेंगू का प्रकोप है. उत्तर बंगाल में कूचबिहार जिले से लेकर दक्षिण दिनाजपुर जिले तक डेंगू तथा मलेरिया से पीड़ित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राहत की […]

सिलीगुड़ी. दक्षिण बंगाल के बाद डेंगू ने अब उत्तर बंगाल में भी पांव पसार लिया है. पिछले एक सप्ताह से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में डेंगू का प्रकोप है. उत्तर बंगाल में कूचबिहार जिले से लेकर दक्षिण दिनाजपुर जिले तक डेंगू तथा मलेरिया से पीड़ित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राहत की बात यह है कि सिलीगुड़ी शहर में शुरूआती प्रकोप के बाद डेंगू से थोड़ी राहत मिली है. अभी तक दो ही डेंगू मरीज की चिकित्सा चल रही है.

डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इस बीच, डेंगू को लेकर आम लोगों में भी जागरूकता बढ़ी है. सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन विभिन्न वार्डों में नगर निगम की ओर से ब्लीचिंग पावडर तथा मच्छरनाशक तेल का छिड़काव हो रहा है. आम लोग भी अपने-अपने तरीके से अपने-अपने घरों तथा आसपास के इलाकों की साफ-सफाई कर रहे हैं. इस बीच, उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में डेंगू तथा मलेरिया सहित अन्य बुखार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान दो रोगियों की मौत से खलबली मच गई है.

इसमें से एक मरीज की मौत मलेरिया से हुई है. इधर, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में डेंगू से पीड़ित एक मरीज को भरती कराया गया है. बुखार के लक्षण को लेकर और भी कई मरीज इस अस्पताल में भरती हुए थे, लेकिन रक्त की परीक्षण के बाद इनमें से किसी के भी रक्त में डेंगू के जीवाणु नहीं मिले. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में दो मरीजों को डेंगू हुआ है. यह दोनों मरीज रायगंज जिला अस्पताल में भरती कराये गये हैं. डेंगू तथा मलेरिया का प्रकोप सबसे अधिक कूचबिहार, अलीपुरद्वार तथा मालदा जिले में देखा जा रहा है. अलीपुरद्वार जिले में मलेरिया से जिस रोगी की मौत हुई है उसका नाम सबीना बीबी है. वह अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भरती थी.

उसके परिवार वाले यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल ले जाना चाह रहे थे. डॉक्टरों ने भी उसे एमजेएन अस्पताल रेफर कर दिया था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. एक अन्य रोगी नूर जहां की मौत कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में होने की खबर है. रोगी की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया था. बाद में स्थिति सामान्य हुई. इधर, डेंगू तथा मलेरिया को लेकर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल के अधीक्षक चिन्मय बर्मन ने कहा है कि एक रोगी की मौत यहां से कूचबिहार ले जाने के क्रम में हुई है. कुछ अन्य रोगियों को बुखार के लक्षण के साथ अस्पताल में भरती कराया गया है. रक्त परीक्षण के बाद ही इनकी बीमारी का पता चल सकेगा.डेंगू तथा मलेरिया के इस बढ़ते मामले को देखकर स्वास्थ्य विभाग की तत्परता भी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें