12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल की जेलों में दो हजार से ज्यादा बांग्लादेशी : डीजी जेल

बागराकोट स्थित जेल का किया मुआयना सीमांत इलाकों में घुसपैठ को पुरानी समस्या बताया सुरक्षाकर्मियों की भरती का सवाल टाल गये सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के कारागार महानिदेशक अरुण कुमार गुप्ता शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचे. उन्होंने बागराकोट स्थित सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागार (जेल) का जायजा लिया. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने एक आंकड़े […]

बागराकोट स्थित जेल का किया मुआयना
सीमांत इलाकों में घुसपैठ को पुरानी समस्या बताया
सुरक्षाकर्मियों की भरती का सवाल टाल गये
सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के कारागार महानिदेशक अरुण कुमार गुप्ता शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचे. उन्होंने बागराकोट स्थित सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागार (जेल) का जायजा लिया. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने एक आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि राज्य की जेलों में दो हजार से अधिक बांग्लादेशी हैं.
इनमें से कुछ पर अपराधिक मामलों में लिप्त होने का आरोप है. सिलीगुड़ी संशोधनागार में आठ बांग्लादेशी विचाराधीन कैदी हैं. बंगाल की जेलों में बांग्लादेशी कैदियों की इतनी बड़ी संख्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाएं बांग्लादेश से सटी हुई हैं.
ऐसे में पड़ोसी देश से कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन कर अवैध रूप से पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहे हैं. हमेशा से ही सीमांत इलाकों में यह समस्या रही है. जेलों के जर्जर बुनियादी ढांचे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संशोधनागारों में भोजन की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. ढांचागत व्यवस्था और सुविधाएं भी पहले से बेहतर हुई हैं.
संशोधनागारों में सुरक्षाकर्मियों की भारी कमी:
राज्य के संशोधनागारों में नये सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति के सवाल को श्री गुप्ता टाल गये. उल्लेखनीय है कि संशोधनागारों में सुरक्षाकर्मियों की काफी कमी है. अपने पिछले दौरे में श्री गुप्ता ने इस बात को स्वीकार किया था. तब उन्होंने ही मीडिया के सामने भरती प्रक्रिया जल्द शुरू किये जाने की बात कही थी.
सिलीगुड़ी संशोधनागार से श्री गुप्ता सीधे दार्जिलिंग मोड़ के निकट पुलिस लाइन स्थित सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के हेडक्वार्टर की ओर रवाना हो गये. श्री गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा के साथ औपचारिक मुलाकात की. श्रीमती लेप्चा ने अपने दफ्तर में श्री गुप्ता गर्मजोशी से स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें